दुनिया का पहला रोबोट , वकील (The world's first robot, lawyer)

 
दुनिया का पहला रोबोट , वकील तैयार हो चुका है। अमेरिका की एक लॉ फर्म ने विभिन्न शोधों के बाद एक आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी आधरित पहला रोबोट वकील तयार किया जा चूका है। जिसका नाम रॉस ( आर ओ एस एस ) है। इसका निर्माण कोंग्निटिव कंप्यूटर वाटसन के आधार  पर किया गया है .
वकील रॉस से अपने शोध से सबंधित सवाल पूछे जा सकते है। और वकील रॉस पढ़ कर सबूत जोड़ सकता है , निष्कर्ष निकलता है और फिर आपके सवाल जवाब देता है  रॉस। और यह लगातार सीखता रहता है जैसे किसी से सुनता ,पढ़ता , देखता आदि वह हर समय कुछ ना कुछ सीखता रहता है।

कैसा लगा आप को वकील रॉस ?     
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading