Showing posts with label Mobile Phone Tips. Show all posts
Showing posts with label Mobile Phone Tips. Show all posts

Google मैप्स से ऐसे ढूंढे अपना खोया हुआ स्मार्टफोन....



ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में भी 'Find Your Phone' जैसे फीचर्स हैं। इन फीचर्स के होने से आपका फोन जहां-जहां होकर जाएगा, उसकी लोकेशन ट्रैक होती रहती है। गूगल मैप की मदद से आप अपने डिवाइस की लोकेशन टाइमलाइन के फॉर्म में ट्रैक कर सकते हैं।

Oppo f3 price in India


Price in India is 18990 on flipcart 

Highlights :----
  • 4GB RAM 
  • 64 GB ROM Which is Expandable Upto 128 GB
  • 13MP Rear Camera |
  •  16MP+8MP Dual Front Camera 
  • 5.5 inch Full HD Display 
  • 3200 mAh Battery 
  • Midiatek MT6750& Octa Core 1.5 GHz Processor

If you have some questions about this then please leave comments.....

Mobile Phone खरीदते समय रखे इन बातो का ध्यान |



Hello Friends, आज के समय में मोबाइल फ़ोन हर किसी की लाइफ का जरूरी हिस्सा बन चूका है | और ये तो है नही की एक ही फ़ोन पूरी लाइफ चलता रहे | आप पता नही कितनी बार लाइफ में मोबाइल शॉप पर जाते है | कभी अपने लिए तो कभी अपने फ्रेंड्स के लिए | क्योकि हर कोई कम प्राइस में अच्छे से अच्छे मोबाइल फ़ोन खरीदना चाहते है | लेकिन नॉलेज ना होने की वजह से आपको किसी और का सहारा लेना पड़ता है | आज मै आपको कुछ ऐसे टिप्स बताता हूँ जिससे आप अपने आप ही एक अच्छा फ़ोन खरीद सकते है | या फिर आप किसी फ्रेंड्स के साथ अगर मोबाइल शॉप पर जाते है तो आप उसको भी Suggest कर सकते है की कौन सा मोबाइल अच्छा रहेगा |

Mobile Phone में ध्यान रखने की केवल 5-7 बाते ही होती है :--

जाने, Computer & Mobile Phones में RAM क्यों यूज़ होती है |




अगर आप इस Question का Answer एक लाइन में जानना चाहते है तो RAM का यूज़ फ़ास्ट Working के लिए किया जाता है | तो अब यहाँ से ये एक और Question बनता है की RAM से आपका Computer & Mobile Fast Work कैसे करता है |

बिना इन्टरनेट के ऐसे करे अपने मोबाइल फ़ोन का स्मार्ट यूज़ (Use your Mobile Phone in Smart way without internet )



दोस्तों इस बात में कोई शक नही है की अगर आपके फ़ोन में इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन को स्मार्ट या बड़े ही अच्छे तरीके ये यूज़ कर सकते है | इन्टरनेट के होते अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो तो शायद आप बोर नही होंगे आप चाहे कही भी हो `अगर आपके फ़ोन में इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप बड़े अच्छे तरीके से आपने टाइम का यूज़ कर सकते है |

किसी भी अनजान नंबर की जानकारी पाने का ये है सबसे आसान तरीका |



Friends, हम बहुत बार इस प्रॉब्लम का सामना करते है | हर किसी के पास बहुत से Unknown नंबर्स आते है | अगर आपको ये पता लग जाए की ये Unknown Number किसका है तो आपको वो फ़ोन उठा कर हैंडल करने में आसन होगी | आपको पता चल जाएगा की मैंने ये कॉल Pick Up (उठाना ) भी है या नही |
कई बार ये भी होता है की आपको कोई बार - बार कॉल करके परेशान कर रहा हो और वो हर बार किसी नए Number कॉल करता हो उन नए नंबर्स की जानकारी आप आसानी से प्राप्त कर सकते है उसके लिए आपको फॉलो करने होंगे निचे दिए गए Steps:-

How hide Photos and Videos and Other files in Android Phone (अपने एंड्राइड फ़ोन में वीडियोस फोटोज और अन्य फाइल्स को कैसे छुपाए)




हेल्लो दोस्तों अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन में अपने पर्सनल डाटा को हाईड करना चाहते है बिना किसी Password का प्रयोग किए  और ना ही आपको कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत|  तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

फ्रेंड्स अगर आप अपनी किसी पर्सनल फोटो , विडियो या ऑडियो को हाईड करके रखना चाहते है वो बिना किसी पासवर्ड के ये बिलकुल आसन है | इसके लिए आपको अपने फ़ोन के अंदर कुछ स्पेशल फोल्डर होते है बस आपको केवल अपने डाटा को उन फोल्डर में पेस्ट करना है वहा पर पेस्ट करने के बाद एक नार्मल यूजर आपके डाटा को एक्सेस नही कर सकता |
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading