Showing posts with label Cashless Payment. Show all posts
Showing posts with label Cashless Payment. Show all posts

POS Machine से Payment करते समय रखे इन बातो का ध्यान |




दोस्तों नोटबंदी के बाद बहुत से लोग कार्ड से पेमेंट करना पसंद करते है | क्योकि ये काफी आसन है और ना ही नोट गिनने ना कोई और परेशानी की टेंशन | इसी कारण बहुत से लोग कार्ड से पेमेंट करते है | लकिन कार्ड से पेमेंट पेमेंट करते टाइम कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है | क्योकि अगर किसी भी अनजान व्यक्ति को अगर आपके कार्ड की पर्सनल इनफार्मेशन मिल जाती है तो वो आपके अकाउंट से पैसे बड़ी ही आसानी से निकल सकता है |
लकिन अगर आप कुछ बातो को ध्यान में रखते हुए पेमेंट करते है तो आपके कार्ड की पर्सनल इनफार्मेशन कोई नही जान सकता है | जनिए वो कौन सी टिप्स है जिनको ध्यान में रख कर आप सिक्योर तरीके से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है |






  • क्रेडिट कार्ड बनाने वाले कंपनी Ingenico ने एक गाइड लाइन जारी की है | इसमें बताया गया है की यदि टर्मिनल का आकार अगर समान्य से थोडा भी बड़ा नजर आए तो समझ जाए की कोई गडबड है |
  • समान्य टर्मिनल के अंदर कार्ड स्वाइप करते समय कार्ड का कुछ हिस्सा बाहर रहता है | अगर कार्ड स्वाइप करते टाइम कार्ड पूरी तरह से अंदर जाता है तो आप सावधान हो जाए | वो मशीन गलत भी हो सकती है |
  • कार्ड स्वाइप करते टाइम अगर टर्मिनल के बटन हाईलाइट नही हो रहे है तब भी आपको ध्यान रखना है की आपके साथ कोई धोखाधड़ी तो नही हो रही है |
  • पेमेंट करते टाइम अगर कोई आपके कार्ड को आपसे छुपा कर कुछ करता है या आपसे दूर ले जाने की कोशिश करता है | तो आप समझ जाए की वो आपके कार्ड से हो सकता है की आपका पर्सनल डाटा चुरा ले |
  • आप कोशिश करे की आप जहाँ से शौपिंग कर रहे है तो वहां पर चिप-इनेबल्ड कार्ड रीडर्स हो | अगर इसको जरूरी कर दिया जाए तो ग्राहक से होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सकता है |
  • POS मशीन से निकली Blank Receipt पर कभी भी Sign ना करे |
  • अगर पेमेंट करते टाइम आपको किसी भी प्रकार का कोई शक होता हो तुरंत बैंक शाखा से संपर्क करे |

दोस्तों ये कॉमन Mistakes है जो बहुत से ग्राहक कर देते है और बाद में उनको परेशानी होती है | मेरा आपसे अनुरोध है की ऑनलाइन पेमेंट करते टाइम इन बातो का ध्यान जरुर रखे और दुसरे लोगो तक भी इन बातो को पहुचाए |


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

भारतक्यूआर कोड का प्रयोग कैसे करे ? (Pay Online Using भारतक्यूआर Code )



दोस्तों आ गया है ऑनलाइन पेमेंट का एक और नया तरीका अब आपको इ-वॉलेट के उपर निर्भर रहने की जरूरत नही है | अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नही है तब भी आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है | इसे स्कैनर की सहायता से डिकोड किया जा सकता है | यह बारकोड का एक फॉर्म है जिसमे डाटा सेव होता है | भारतक्यूआर कोड को मास्टर कार्ड , वीजा कार्ड,अमेरिकन एक्सप्रेस, और NPCI के साथ मिला कर बनाया गया है | ताकि इसका प्रयोग ज्यादा से ज्यादा लोग कर सके | इसका प्रयोग करने के लिए

जाने भीम एप कैसे है other Apps से अलग



दोस्तों कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए PM जी ने भीम एप लॉन्च किया जो बहुत ही कम समय में पोपुलर हो गया है | और यह एप other Apps से अलग है | अब तक इस एप 50 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है |  छोटी - छोटी खरीदारी से लेकर बड़ी - बड़ी पेमेंट्स भी इस एप के जरिए हो सकती है | और वो भी बड़े ही आसन तरीके से  |

अब आपके अंगूठे पर होगा आपका बैंक ( भीम एप)



PM मोदी जी ने कैशलेस को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है | अबकी बार मोदी जी ने एक एप लोंच किया है जिसका नाम है "भीम एप" |

Mobile Banking क्या है ? और ये कैसे काम करती है ? जाने यहाँ पर |




दोस्तों आजकल हर किसी के पास Cash की सख्त कमी है ऐसे में Mobile Banking बहुत ही उपयोगी साबित हुई है | इसके जरिये आप किसी को भी अपने अकाउंट से पैसे भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है | और इसके जरिये आप पैसे आपने इ-वॉलेट में भी डाल सकते है |

सुरक्षित नेटबैंकिंग के लिए टिप्स |




आजकल हर कोई नेट बैंकिंग कर रहा और ये जरूरी भी है क्योकि नेट बैंकिंग आपके बहुत सारे काम आसन कर देती है | आपको बार - बार बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ते | लेकिन बहुत से लोग जो इन्टरनेट और कंप्यूटर यूज़ में एक्सपर्ट है वो आज कल बहत से लोगो के अकाउंट को हैक कर लेते और और लोगो को बहुत ज्यादा नुकसान होता | लेकिन वो लोग जब केवल उसी समय हमारे अकाउंट को हैक कर सकते जब हम कोई गलती कर बैठते है और उन्हें हमारे अकाउंट को हैक करने का मोका मिल जाता है | आज मै आपको कुछ टिप्स बताना चाहता जिनको फॉलो करके आप हैकिंग से बच सकते है |

Mobile Wallet का इस्तेमाल कैसे करे |



कैशलेस पेमेंट्स के लिए Most Used ऐप Paytm का प्रयोग कर सकते है  इसके लगभग 15000000  यूजर है | इसके जरिये आप मोबाइल रिचार्ज, बलेंस ट्रान्सफर,  DTH Recharge, बिजली बिल आदि का भुगतान कर सकते है | Paytm के जरिये आप किसी के भी अकाउंट में पैसे भेज सकते है आपको रिसीवर का मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर पता होना चाहिए |

कैश नही , अब करे कैश लेस पेमेंट | जाने कैसे होगी कैश लेस पेमेंट



दोस्तों 500 और 1000 के नोट बंद होने के कारण कैश की बहुत दिक्कत आती है हर किसी के पास कैश नही होता जिसके कारण उसको बहुत सी दिक्तो का सामना करना पड़ता है | लेकिन अगर आपको अपने मोबाइल फ़ोन की थोड़ी अच्छी जानकारी है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही पैसा ट्रान्सफर कर सकते है | युपीआइ मतलब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस एक ऐसा ऐप है जिसके जरिये यूजर आसानी से पैसो का लें दें कर सकता है | अब तक लगभग 21 बैंको ने इसको लाइव किया है | इसका प्रयोग करके आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों बिना बैंक डिटेल्स के पैसा भेज या मगवा सकते हो |
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading