दोस्तों , आज कल हम थोड़े से घमंडी हो गए है। आज कल ये मैं शब्द लगभग हर किसी की जुबान से सुनने को मिल जाता है। और बहुत से तो जान बुझ कर ऐसा करते है। उनके दिमाग में बस एक ही बात होती है की सामने वाला मेरा मुकाबला नहीं कर सकता। और बहुत से लोगो को इस बात का अंदाजा नहीं होता की इस "मैं" का प्रयोग करने से सामने वाले पर क्या असर पड़ता है। और मुझे पूरी उम्मीद है की जो लोग अनजाने में ऐसा करते है वो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इसका ध्यान रखे गे।
दोस्तों अगर आप किसी टीम के साथ काम कर रहे है तो उस टीम के लिए "मैं" शब्द सबसे खतरनाक है। असल में इस "मैं" के अंदर बहुत घमंड छिपा होता है। और आप जानते ही है घमंड तो रावण का भी नहीं रहा था। हम और आप तो है ही क्या।
दोस्तों , उम्मीद करता हूँ की आप आज के बाद "मैं" शब्द का प्रयोग कम से कम करें गे। और दूसरों को भी शेयर करें ताकि आप को ये शब्द सुनने को भी ना मिले।
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।
No comments:
Post a Comment