राजस्थान में गर्मी का 75 साल का रिकॉर्ड टूटा........

राजस्थान में गर्मी का  75 साल का रिकॉर्ड टूटा, दिल्ली में आज रेड वार्निंग



उत्तर भारत में शुक्रवार इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतर स्थानों पर पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में मई के महीने का 75 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए
पारा 49.6 डिग्री सेल्सियस को छू गया, जबकि चूरू में भी 48.5 डिग्री तापमान रहा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी दिल्ली में भी पारे ने 7 साल में पहली बार मई में 45 डिग्री का आंकड़ा पार किया। फरीदाबाद में दिन का तापमान 46 और गुरुग्राम में 45.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए रेड वार्निंग जारी की है। यह तब जारी की जाती है, जब मौसम सबसे खराब स्तर पर रहने की संभावना हो।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का औसतन अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा। अक्षरधाम मंदिर के नजदीक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स केंद्र पर सबसे ज्यादा 46.6, पालम केंद्र पर 46.2, आयानगर केंद्र पर 46, जाफरपुर केंद्र पर 45.5, नजफगढ़ केंद्र पर 45.2, मुंगेशपुर केंद्र पर 44.8, लोदी रोड केंद्र पर 44.5 और रिज केंद्र पर 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading