आप ने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो रात में सोते समय बड़े - बड़े खर्राटे मारते होगे लेकिन क्या आप को पता है की ऐसा क्यों होता है। अगर नहीं तो अब मैं आप को बता देता हूँ की ऐसा क्यों होता है।
कुछ लोग नाक से साँस लेने की बजाय मुंह से साँस लेते है। जब वो लोग दिन में जागते समय मुंह से साँस लेते है तो उनके गले के पास वाली त्वचा खींची रहती है। लेकिन रात के समय सोते ही उनकी वो गले के पास वाली त्वचा ढ़ीली हो जाती है। और जब साँस अंदर बाहर आता जाता है। तो उस त्वचा कमंपन पैदा हो जाती है जो खर्राटे जैसी आवाज के साथ बाहर आती है। शायद अब आप जान गए है की कुछ लोग रात को सोते समय खर्राटे क्यों मारते है।
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।
No comments:
Post a Comment