Showing posts with label Interesting Facts. Show all posts
Showing posts with label Interesting Facts. Show all posts

फौजी बनना कोई मजाक नहीं.......


फौजी बनना कोई मजाक नहीं है ।
गाँव का कोई लड़का जब सेना का जवान बनने का सपना देखता है, तो उसकी सुबह रोज़ 4 बजे होती है ।

फेशल रेकग्निशन तकनीक (चेहरा पहचानने की तकनीक) नही है पूरी तरह सिक्योर .....


फेशियल रेकग्निशन फीचर से आप अपने आईफोन को अनलॉक करते हैं और बैंक एकाउंट के लिए भी चेहरे की स्कैनिंग करते हो। ताकी सुरक्षा बनी रहे।

अंडा शाकाहारी भोजन है या मांसाहारी ? (Egg is vegetarian food or non-vegetarian ?)


वैसे तो अंडे को लोग मासाहारी भोजन ही मानते है लेकिन एक साइंस के अध्यन के अनुसार ये बात सामने आई है की कई तथ्य ऐसे है जो अंडे को शाकाहारी भोजन साबित करते है | जैसा की आप जानते है जो लोग

7 ways to say "I Love You"


I think every person feel nervous when he first time propose to someone . So, now i am tell you 8 different ways to say 'I Love You'.Which make easy to propose to someone.

10 Ways to say 'Thank You'


The following phrases can be used to say - Thank You:---

  • When you receive a gift from somebody and you want to thank them for it, you can say:
    I loved the gift,thank you so much !

  • When somebody does something really nice or pleasing for you, you can say:--
    That was really thoughtful of you,thank you!

  • When you invite somebody for party and they join you. You really love their company and want to than them for coming over, you can say:-
    Thank you for joining us, it was great fun!

  • When somebody is always there for you when you need them , you can say:--
    Thank you for always being there for me!

  • When somebody sends you an invite and you want to revert, you can say:--
    Thank yo for your invitation, I would love to come.

  • When your friend does something for you and you fell really loved, you can say:--
    You are amazing friend, thank you for doing this for me!

  • When somebody gives a birthday treat, you can say:--
    Thank you for the treat, I enjoyed a lot!

  • When you visit somebody's house and you want to say something to them before leaving, you can say:--
    The food was amazing, thank you so much for having us over!

  • When somebody lends an ear and you are really thankful to them, you can say:--
    Than you for your time, I really appreciate that.

  • when somebody appreciates you or gives you compliments, you could say:--
    Thank you for your kind words, I'm overwhelmed.

These 10 different ways at different situations to say Thank you to anyone. So, you can chose your situation and say than you to anyone in effective way.

भारतक्यूआर कोड का प्रयोग कैसे करे ? (Pay Online Using भारतक्यूआर Code )



दोस्तों आ गया है ऑनलाइन पेमेंट का एक और नया तरीका अब आपको इ-वॉलेट के उपर निर्भर रहने की जरूरत नही है | अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नही है तब भी आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है | इसे स्कैनर की सहायता से डिकोड किया जा सकता है | यह बारकोड का एक फॉर्म है जिसमे डाटा सेव होता है | भारतक्यूआर कोड को मास्टर कार्ड , वीजा कार्ड,अमेरिकन एक्सप्रेस, और NPCI के साथ मिला कर बनाया गया है | ताकि इसका प्रयोग ज्यादा से ज्यादा लोग कर सके | इसका प्रयोग करने के लिए

Jio के 1GB/Day Offer से पाए छुटकारा | Use अनलिमिटेड डाटा Everyday | Remove 1Gb Limit



वैसे तो जिओ से हम फ्री डाटा यूज़ कर सकते है लेकिन अब भी बहुत से लोगे के सामने समस्या आती है | क्योकि जिओ अपने यूजर को केवल 1 GB ही एक दिन में यूज़ करने के लिए देता है | Net Suffering के लिए तो ये डाटा काफी है लेकिन अगर आप मूवीज देखने के शोकिन है तो 1 GB डाटा बहुत ही जल्दी ख़त्म हो जाता है |

10 रोचक तथ्य | Hindi

             
               
  • शायद आपको नही होगा की कछुए के दांत नही होते |
  • उड़ने वाले गुबारों में हीलियम गैस भरी जाती है क्योकि ये हवा से भी हल्की होती है और इसी कारण ये गुबारे उपर की और उड़ते है |

गुरु गोबिंद जी के जीवन की कुछ रोचक बाते




  • गुरु गोबिंद जी को पहले गोबिंद राय के नाम से जाना जाता था | और इनकी माता का नाम गुजरी था |
  • गुरु गोबिंद जी केवल 9 वर्ष के थे जब वे दसवे सिक्ख गुरु बने | और उन्होंने अपने पिता जी के कदमो पर चलते हुए मुगल शासक ओरंगजेब से कश्मीरी हिन्दू की रक्षा की थी |

हरा प्याज है बहुत ही लाभकारी, जाने हरे प्याज के गुण |



दोस्तों हरा प्याज स्वादिष्ट होने के साथ - साथ पोषक तत्वों से भरपूर है | बहत से लोग इसे स्प्रिंग ओनियन के नाम से भी जानते है | ये शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होता है | इसके अंदर विटामिन A,C,K, B-2 आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते है | हरे प्याज से होने होने वाले कुछ सामान्य फायदों के बारे में जाने के लिए आप निम्नलिखित लाइन्स पढ़े :-

APJ Abdul Kalam's Evergreen Massage



जिन्दगी में किसी को भी बेकार 
मत समझो क्योकि बंद पड़ी 
घड़ी भी दिन में दो बार 
सही समय 
बताती है 

खत्म होने के कगार पर दुनिया का सबसे तेज जानवर |



दोस्तों मै आपको बताना चाहता हूँ की अपनी फुर्ती और रफ्तार के लिए पहचाने जाने वाला चीता अब खत्म होने के कगार पर है | एक रिसर्च के अनुसार अब दुनिया में केवल

जाने क्या है धुंध और कोहरा ?

ठंड के मौसम में धुंध और कोहरा आम बात है लेकिन क्या आप जानते है की  धुंध और कोहरे के बीच क्या फर्क होता है | शायद नही तो आज मै आपको धुंध और कोहरे के बारे में सब कुछ बताता हूँ |



गला खराब होने पर नामक के गरारे करने को क्यों कहा जाता है |



आमतोर पर गला खराब होने का मतलब होता है की कफ का जम जाना | कफ एक लसलसा पदार्थ होता है | यह एक ऐसा घोल होता है | जिसमे पदार्थ के बड़े - बड़े कण विधुत आवेश के कारण घुले रहते है

बरसात के मौसम में बादल कैसे निकल आते है ?



हर वस्तु में एक गुण होता है की जब भी उस पर प्रकाश की किरण पडती है तो वह कुछ किरणों को तो अपने अंदर अवशोषित कर लेती है और बाकि को प्रवर्तित कर देती है

कही आप ऐसी पड़ोसन/पड़ोसी तो नही है ?




ये बात बिलकुल सच है की अगर आप घर से बाहर रहे है तो आपके पड़ोसी ही आपके सबसे पहले साथी होते है | मित्रो और रिश्तेदारो के से साथ - साथ पड़ोसी का रिश्ता भी बहुत खास होता है और उसकी देखभाल भी बड़ी बारीकी से करनी पडती है अगर आप एक लंबे समय के लिए उनके साथ रहना चाहते है तो आपको कुछ खास बातो का ध्यान रखना होगा कही ऐसा ना हो की आप अपने पड़ोसियों के लिए सिरदर्द बन जाए | बहुत से रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का कहना है की पड़ोसी उस समय सिरदर्द बन जाते है जब वो जरूरत से ज्यादा उनके साथ जुड़ जाते है कही आप भी जाने - अनजाने में ऐसा तो नही करते जिससे आप आपने पड़ोसियों के लिए सिरदर्द बन जाए |पढ़िए निचे दिए गए कुछ खास टिप्स :---

मोटापा के शिकार लोगो से गलत व्यवहार पड़ सकता है महंगा !!!



आजकल मोटापे की बीमारी लगातार बढ़ रही है और बहुत सी जगहों पर देखने को मिलता है की मोटे लोगो का मजाक उड़ाया जाता है | और आपने भी ऐसा होता देखा होगा लेकिन ऐसा करने से आपको अंदाजा भी नही है की क्या हो सकता है

Online कुछ भी सामान खरीदने से पहले ये Artical जरुर पढ़े |




दोस्तों आजकल Online सामान खरीदने का बड़ा क्रेज है हर कोई घर बैठे अपनी जरूरत की हर चीज अपने घर पर ही मगवाना चाहता है . लेकिन ऐसा करना बहुत से लोगो को भरी पड़ जाता है पहले तो मै आपको एक सच्ची घटना बताऊगा | और उसके बाद आपको बताउगा की आपको Online Shopping करते समय किन बातो का ध्यान करना चाहिए |

कुछ बाते हरियाणा की बड़े बूढ़े कह गए - 1




बड़े - बूढ़े कह गए की 
सुथरी नार ,
हाथ मै हथियार ,
एक तरफा प्यार ,
और 
फूदू यार 
सदा 
ले के बैठन के होव स |
*************************************************
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading