दूध का जमना और फटना (Coagulate milk and ejaculation)




   दोस्तों दूध का जमना और फटना शायद देखने में एक जैसी बात लगती हो लेकिन आज को मैं बताना चाहता हूँ की ये दोनों बिलकुल अलग - अलग है।

जब दूध फटता है : -

Image result for When milk explodes

                               दूध फटता है तो उस में से पनि अलग हो जाता है और पनीर अलग हो जाता है। दूध को फाड़ने के लिए उसके अंदर कुछ खट्टा डाला जाता है। जैसे :- निम्बू का रस या कुछ और इस तरह का खट्टा पदार्थ।   
  

जब दूध जमता है :-

Image result for When milk is freeze                        
    दूध जमता है तो उसकी दही बनती है। और दूध को जमाने के लिए उसके अंदर थोड़ी - सी मात्र में दही या थोड़ा सा टिंडी घी डाला जाता है।  ताकि दूध जम जाए ना की फ़टे।
अब आप दूध के जमने और फटने में फर्क जन चुके है। यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। 
                                                          

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading