क्या सीखे क्या और क्या ना सीखे। (Learn what you learned and what not.)



दे सको तो जीवन देना सीखो - जीवन लेना मत सीखो।
दे सको तो शांति देना सीखो - शांति लेना मत सीखो।
दे सको तो ख़ुशी देना सीखो - गम देना मत सीखो।
सीखना ही तो हँसाना सीखो - किसी को रुलाना मत सीखो।
कर सको तो प्यार करना सीखो - नफरत करना मत सीखो।
दिखा सको तो रास्ता दिखना सीखो - किसी को बटकना मत सीखो। 
जला सको तो दीपक जलना सखो - दिल जलना मत सीखो। 
बोलना सीखो तो सच बोलना सीखो - झूठ बोलना मत सीखो।
  ये सब नियम जब आप अपने जीवन में अपना लोगे तो आप को जीवन के सच्चे सुख की अनुभूति होगी। और समान्य से विशेष व्यक्ति बन जाओगे।   

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading