अभी- अभी यह बात सामने आई है कि चीन ने एक कृत्रिम सूरज बनाया है। जो नेचरल सूरज से तीन गुना ज्यादा गर्म होगा। जो ईधन का एक बहुत अच्छा स्त्रोत बनेगा और भविष्य में होने वाली इंधन की कमी को पूरा करेगा। सइंटेस्ट इस कृत्रिम सूरज में हाइड्रोजन गैस को पांच करोड़ डिग्री सेल्सियस के भयंकर तापमान लगभग 100 सेकंड तक बनाए रखने में सफल हुए।
English website "दी मिरर" के अनुसार सइंटेस्ट्स ने इस तापमान को जब तक बाे रखा जब तक न्यूक्लियर फ्यूजन का चैम्बर का कोर पिघल नहीं गया।
सइंटेस्टो का कहना यह है की इस की सहायता से हमारी जीवश्म ईधनों के ऊपर जो निर्भरता है। वो कम हो जाएगी। क्योकि गैस की सहयता पैदा की गई न्यूक्लियर एनर्जी से बहुत ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने लायक एनर्जी मिल सकती है।
और यह अविष्कार उस प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसके तहत न्यूक्सियर फ्यूजन से साफ - सुथरी व अच्छी एनर्जी प्राप्त की जा सके।
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।
No comments:
Post a Comment