Showing posts with label Carrier Point. Show all posts
Showing posts with label Carrier Point. Show all posts

टॉप 10 सेक्टर जिनमे मिली सबसे ज्यादा Job's |



November  के महीने नोट बंद होने के कारण लोगो को तकलीफ जरुर झेलनी पड़ी है लेकिन ऐसा होने के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था बिलकुल अच्छे ढंग से आगे बढती रही | जो एक बहुत अच्छी बात है | और जॉब देने के मामले में मैन्युफैक्चरिंग - FMCG और सर्विस सेक्टर सबसे आगे रहे है | आज मै आपको बताता उन 7 सेक्टरो के बारे में जिनमे सबसे ज्यादा जॉब्स मिली है |

घुमने - घुमाने में बनाए अपना करियर | कमाए अच्छे खासे पैसे |



दोस्तों आज मै आपको अपने करियर को अच्छा बनाने के लिए एक बहुत अच्छे आप्शन के बारे में डिटेल्स में बताना चाहता हूँ आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योकि अगर ये आपके काम नही आएगा तो आप किसी और को बता सकते है और किसी को अच्छी राह के बारे में बता सकते है  So Reading Continue.......
वर्ल्ड ट्रेवल एंड टूरिज्म की रिपोर्ट्स के According नई वीजा निति लागु होने से देश के टूरिज्म में और तेजी आने की सभावना है | हल के वर्ष में विदेशो के भारत आने वाले लोगो में 5-20% बढ़ोतरी हुई है | और इसी कारण करियर के अच्छा होने की सभावना ज्यादा है |

कैसे बनाए सबसे अच्छा रिज्यूम




मै आपको बताना चाहता हूँ की कोई भी आदमी जो आपका रिज्यूम चेक कर रहा वो एक रिज्यूम को चेक करने में केवल 6-10 सेकंड ही लगता है क्योकि 1 जॉब के लिए उसके पास कम से कम 100 रिज्यूम आ जाते है ऐसे हालत में हर रिज्यूम को बारीकी से देख पाना उसके लिए Possible नही होगा तो आपको ऐसा रिज्यूम बनाना है जो केवल एक नजर में आपके बारे से सब कुछ सामने वाला समझ जाए . आपको मै कुछ टिप्स बताता हूँ जो आपके रिज्यूम बनाने में काम आएगी ..

सौन्दर्य की दुनिया में आप कमा सकते है अच्छा पैसा




कहते है की सुन्दरता देखने वाले की आँखों में होती है . लेकिन जब बात बाहरी सौन्दर्य की आती है ऐसा कौन है जो सुंदर नही दिखना नही चाहता आज के समय में हर कोई सुंदर बनाना चाहता है . इसलिए ब्यूटी केयर में भविष्य बहुत अच्छा है

कैसे बनाए अच्छी पर्सनालिटी .....



आज के समय में जितना मुश्किल जॉब पाना है उससे भी कही ज्यादा कठिन है अच्छी पर्सनालिटी और अपनी पहचान बनाना . और हर कोई ऐसा करना चाहता है जिस कारण ये प्रतिस्पर्धा कड़ी हो जाती है .इसके लिए सबसे पहले जरूरी है की आप

अपडेट रहे :

12th और ग्रेजुएशन के बाद मैनजमेंट कोर्सेज |




12 के बाद किए जाने वाले कोर्सेज :-


  • बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
  • बैचलर इन बिजनेस स्टडी (BBS)
  • बैचलर इन मैनजेमेंट स्टडी (BMS)
  • बैचलर इन होटल मैनेजमेंट (BHM)


ग्रेजुएशन बाद किए जाने वाले कोर्सेज :-

  • मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
  • पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)
  • पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस  मैनेजमेंट (PGDBM)



ये कुछ कोर्सेज है जो आप 12th या ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हो .



प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

मैनेजमेंट स्टडी में कैरियर और स्कोप .




आज हमारे देश की करीब 65% लोग 35 साल से कम उम्र के है . मानव संसाधन की इस उपलब्धता को देखते हुए . हर मल्टीनेशनल कंपनी India की और मुह करती है क्योकि उनके लिए यहाँ पर बाजार और ट्रेड वर्क फाॅर्स दोनों उपलब्ध है . बीते वर्ष 2015 के अनुसार 85 कंपनी अपने यहाँ मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की हायरिग की है .

मैनेजमेंट स्टडी में कैरियर ?


  

पिछले कई सालो से मैनेजमेंट की पढाई काफी लोकप्रिय है . यंहा तक की स्टूडेंट्स तकनीकी कोर्स करने के बाद मैनेजमेंट की पढाई करते है और कम्पनी में जॉब करना पसंद करते है . भारत में मैनेजमेंट की पढाई एक दम से आ गई और बहुत पोपुलर भी हो गई . कुछ समय पहले पेरेंट्स जहाँ अपने बच्चो को डॉक्टर, वकील या इजीनियर बनाना पसंद करते थे लेकिन आज के समय में उनकी भी सोच में भी परिवर्तन आया है वो अपने बच्चो को प्रोफेशनल कोर्स करना ज्यादा पसंद करते है .

बिजनस में Website क्यों है जरूरी ....



अगर आप बिजनस मैन है या फिर आप बिजनस करना चाहते है तो आपके लिए जरूरी है की आपकी अपनी एक अच्छी सी वेबसाइट होनी चाहिए . वैसे भी आप देखते होगे की तकनीक का प्रयोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आज हर कोई कर रहा है .
और लोग भी घर बैठे शोपिंग करना चाहते है जिस से छोटे - छोटे दुकानदार भी अपनी फर्म की वेबसाइट बना कर मार्किट में आ गाए है . और ऐसा करने क्या क्या फायदे होते है आप नीचे पढ़ सकते है .

ब्रांड मैनेजमेंट में चुनौतियों। (Challenges in brand management.)



आज के समय को देखते हुए यह कहना शायद गलत नही होगा की ब्रांड मैनजमेंट में चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही है की ब्रांड के सन्देश को ताजा तथा प्रासंगिक बनाए रखते हुए एकसंगत ब्रांड का निर्माण करे। पुराने ब्रांड की पहचान परिष्कृत बाजारों के साथ जोड़ने से गड़बड़ी हो सकती है। इसके लिए उसे दोबारा विजन स्टेटमेंट तथा निशान स्टेटमेंट आरंभ करने की आवश्यकता होती है। इससे जनसांखियकीय  विकास से उनके लक्षित बाजार में ब्रांड पहचान गुम हो सकती है। इसके लिए ब्रांड को दोबारा स्थापित करने की जरूरत होती है। इस प्रक्रिया को रिब्रांडिंग कहा जाता है।

स्क्रिप्ट राइटिंग में करियर। (Career in script writing.)



स्क्रिप्ट राइटर का काम केवल जिंगल लिखना नही होता है , बल्कि और चीजे भी है , जो एक स्क्रिप्ट राइटर करता है। हाँ लेकिन एक स्क्रिप्ट राइटर की शुरुआत जिंगल लिखने से ही होती है।
एड गुरु प्रहलाद और मशहूर गीतकार प्रसून जोशी स्क्रिप्ट राइटर में जाना माना नाम है। स्क्रिप्ट राइटर कहानिया और कविताए लिखने से अलग होता है। स्क्रिप्ट में लिखी हर बात का फिल्मांकन किया जाता है। इसमे लेखक को यह सोचकर लिखना पड़ता है की उसके द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट पढ़ी नही , देखी जाएगी।

ब्रांड मैनेजमेंट में कैरियर। (Careers in brand management.)



किसी खास उत्पाद या ब्रांड में मार्केटिंग के अनुप्रयोगों को ब्रांड मैनेजमेंट कहते है। इसका प्रयोग किसी उत्पाद की उपभोक्ता में प्रचलित वैल्यू को बढ़ाने के लिए किया जाता है  ।

इंटरव्यू देने जाए तो अपनाएं ये टिप्स। (Follow these tips when interviewed.)


 हर किसी को जिंदगी में इंटरव्यू का सामना करना पड़ता है। और बहुत ये लोग इंटरव्यू के समय नर्वस फील करते है। और वो इंटरव्यू का सामना नही कर पाते है। आज मैं आपको बताना चाहता हूँ की जब आप कही भी इंटरव्यू देने जाए हो आपको क्या करना चाहिए।
इंटरव्यू के दौरान मुख्य दो ही बाते ध्यान रखी जाती है।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading