Showing posts with label Blogging Tips. Show all posts
Showing posts with label Blogging Tips. Show all posts

Tips to write a blog Post ( अपने ब्लॉग पर Post लिखते समय रखे इन बातो का ध्यान )



दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके लिए ये पोस्ट बड़ी ही काम की है | केवल ब्लॉगर के लिए ही नही बल्कि Books, Essay, आदि लिखते टाइम भी अगर अगर आप इन बातो का ध्यान रखेगे तो आपके content को पढने वालो की संख्या जरुर बड़ेगी | मेरे साथ भी Starting में ये प्रॉब्लम थी की मै लिखता तो बहुत ज्यादा था लेकिन विजिटर बहुत कम थे या मेरे content को पढने में Interest बहुत ही कम लोग लेते थे | क्योकि मेरे को उस टाइम ये नही पता था की मै कैसे अपने content को मजेदार बनाया जाए | तो चलिए अब मै आपके साथ वो टिप्स शेयर करता हूँ जिससे मेरे द्वारा लिखा हुआ content लोगो को पसंद आये |

किस Topic पर बनाए Blog .



अक्सर बहुत से Blogger ब्लॉग बनाते समय ये गलती कर जाते है की अपने ब्लॉग में किसी एक फील्ड से नही बनाते . वो बस जो उनके दिमाग में आता है वही डाल देते है . मेरे कहने का मतलब वो अपने ब्लॉग को All In One बनाते है . लेकिन ऐसा करने से उनको डेली के विजिटर नही मिलते हर बार New विजिटर आते है . जिस करण आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे विजिटर लेन के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी

क्या होता है Blog .



 आपने Blog के बारे में बहुत सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की ये Blog क्या है . अगर नही तो इस पूरी पोस्ट को पढ़े आप जान जाएगे की आखिर ब्लॉग क्या होता है .
आप जिस प्लेटफार्म पर ये पोस्ट पढ़ा रहे है ये एक Blog है . ब्लॉग को आप वेबसाइट भी बोल सकते है . blogging करना बहुत ही आसन है . बस आप जब Free हो और आप के पास इन्टरनेट हो तो उस सयम आपको टाइपिंग से Article  लिखने है और लोगो को अपने ब्लॉग पर विजिटर बना है या आपको कुछ ऐसा लिखना है की ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पढ़े .

Blogging Hindi में करे या English में .




 दोस्तों अगर आप Blogging का शोक रखते है . और अपना Blog Start करना चाहते है तो आपके दिमाग में ये भी चल रहा होगा की आप हिंदी में Blogging करे या English में .
तो ऐसा होने पर आपसे मेरी राय यही होगी की अगर आपको English बहुत ही अच्छे से आती है तो आप English में Blogging कर सकते है . इसका फायदा यह होगा की आपका ब्लॉग न केवल India में बल्कि Out Of India से भी आपको अपने ब्लॉग के रीडर्स मिल जाएगे . क्योकि English आप जानते है की एक World Wide Language है .
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading