लेकिन अब रियल में ऐसा डिवाइस बन चूका है।
इस तकनीक का सबसे पहले प्रयोग चूहों पर किया गया। जिससे पता चला है। की इस डिवाइस को लगाने के बाद आप के दिमाग तक दर्द का सिग्नल पहुंचे गा ही नहीं।और आप को दर्द महसूस ही नहीं होगा।
कैसे लगाया जाता है इसको :-
एक छोटा सा डिवाइस आप के शरीर में इंप्लांट कर दिया जाता है। यह डिवाइस हमारे शरीर में उतपन्न दर्द के इलेक्ट्रिक सिग्नल्स को अपनी तरफ खींच लेता है। और दिमाग के उस हिस्से तक पहुंचने ही नहीं देता जहां से दिमाग किसी भी प्रकार की कमांड देता है।
रिसर्च का कहना है की इस तकनीक में शरीर के अपने रासायनिक संकेतों को भेजने के लिए अॉर्गोनिक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रयोग किया है। और शरीर भी इनको आसानी से स्वीकार कर लेता है। और ईएसआई कारण से इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है।
ये डिवाइस दुनिया के उन 7 %लोगो के लिए एक उम्मीद की किरण है जो कई सालो से नर्व Pain से जूझ रहे है। और जिसका दूसरा कोई इलाज भी नहीं है।
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।
No comments:
Post a Comment