Some Basic Information About Latest Hindi Info By AJAY SHEOKAND
दोस्तों मेरा नाम AJAY SHEOKAND है | और मै हरियाणा का रहने वाला हूँ | मैंने इस ब्लॉग को 2016 के पहले महीने में बनाया था | और मुझे ब्लॉग बनाने की जानकारी एक टीचर से मिली थी | उन्होंने पहले अपना ब्लॉग बना रखा था | उन्होंने उनके ब्लॉग की बात मेरे साथ शेयर की | मुझे भी कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी में रूचि थी | उसी दिन मैंने ब्लॉग बनाने के बारे में सोचा था | फिर मैंने समय के गुजरते ब्लॉग बनाने और उसको चलाने के बारे में जानकारी हासिल की जानकारी हासिल करने में मुझे गूगल से पूरी सहायता मिली | समय लगते ही मै गूगल पर ब्लॉग के बारे में सर्च करता | और यहाँ से मिली हर जरूरी जानकारी को नोट कर लेता था | जैसे ही मुझे लगा की अब मुझे ब्लॉग की जानकारी हो गई तब January 2016 में मैंने अपना ये ब्लॉग बनाया |
शुरुआत में इस ब्लॉग का नाम sheokandblog था | लेकिन बाद में मैंने बदल कर इसका नाम Latest Hindi Info रख दिया |
दोस्तों Latest Hindi Info पर मै हिंदी भाषा में हर टॉपिक पर लिखना चाहता हूँ | जो सभी के काम आ सके | जैसे की टेक्नोलॉजी , हेल्थ , कंप्यूटर टिप्स , लेटेस्ट मूवीज , स्टूडेंट्स के लिए हर सब्जेक्ट्स पर शोर्ट question's और नोट्स जो किसी टॉपिक को याद करने में हेल्प करते है , Entertainment के लिए शायरी , Interesting on different topic's , इस प्रकार से मै इस साईट पर हर तरह की बाते लिखता रहता हूँ | और ये लोगो को बहुत पसंद भी आया है |
अगर आपका कोई पसंदीदा टॉपिक है और आप चाहते है की वो भी इस साईट पर हों तो आप मुझे ajaysheokand.as@gmail.com पर मेल कर सकते है | या फिर 8570996916 मोबाइल नंबर पर whatsapp भी कर सकते है | Your Most Welcome in Latest Hindi Info From Depth of Heart By AJAY SHEOKAND.
No comments:
Post a Comment