अब प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी की डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ते हुए एक और अहम कदम उठाया जा रहा है। अब एक मास्टर ऐप लॉन्च करने की तयारी की जा रही है। जिसके अंदर लगभग 200 से अधिक सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा। और इस ऐप का नाम होगा उमंग।
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।
क्या है उमंग
उंमग का मतलब है यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू जनरेशन।
और ये सुविधाऐ उपलब्ध करवाई जाएगी
स्वास्थ्य बीमा ,पासपोर्ट सेवा , नैशनल स्कालरशिप , महिला सुरक्षा , इ-पोस्ट , नेटवर्क सिस्टम , तमाम बिलों का भुगतान , इ-कोर्ट , इ-किसान , जमीन के आंकड़े, पीएफ , इ-नगर निगम आदि
इस साल में इस ऐप पर 50 से अधिक सुविधाएं मुहैया करने की कोशिश की जा रही है। और आने वाली 3 सालो में 200 से अधिक सुविधाऐ उपलब्द करवाने की कोशिश की जाएगी।
और यह ऐप 13 भाषाओं में होगा।
और ये सुविधाऐ उपलब्ध करवाई जाएगी
स्वास्थ्य बीमा ,पासपोर्ट सेवा , नैशनल स्कालरशिप , महिला सुरक्षा , इ-पोस्ट , नेटवर्क सिस्टम , तमाम बिलों का भुगतान , इ-कोर्ट , इ-किसान , जमीन के आंकड़े, पीएफ , इ-नगर निगम आदि
इस साल में इस ऐप पर 50 से अधिक सुविधाएं मुहैया करने की कोशिश की जा रही है। और आने वाली 3 सालो में 200 से अधिक सुविधाऐ उपलब्द करवाने की कोशिश की जाएगी।
और यह ऐप 13 भाषाओं में होगा।
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।
No comments:
Post a Comment