हेलो दोस्तों आज कल बढ़ती टेक्नोलॉजी हर रोज कोई नई तकनीक खोजती रहती है। जिसकी वजह से जिंदगी बहुत आसान हो गई है। आप कम मेहनत में बहुत ज्यादा काम कर सकते है। आज कल एक सॉफ्टवेर बड़े ही जोरो से चल रहा है। जिसकी सहयता से आप अपने सर को हिला के अपने कंप्यूटर चला सकते है। वैसे तो ये एप्प उन लोगो के चलाया गया था जो लोग शारीरिक रूप से कंप्यूटर को चलने में समर्थ नहीं है। लेकिन ये एप्प बहुत से लोग अपनी सुविधा के लिए इसे प्रयोग कर रहे है।
अगर आप भी ये सॉफ्टवेर यूज़ करना कहते है तो इसका नाम Camera Mouse है। और इसको चलने के लिए आप एक वेब कैमरे की जरूरत होगी। और एक और सबसे अच्छी बात ये है की आप इस एप्प बिना किसी चार्ज के download कर सकते है। यह एप्प बिलकुल FREE में डाउनलोड कर सकते है।
यह सॉफ्टवेर Window 7 , 8 , और Window XP को सपोर्ट करता है। लेकिन अगर आप के पास अगर नया version है तो वह Other Window को भी सपोर्ट कर सकता है l
NOTE :- इस एप्प के 2014 version को चलने के लिए आप के कंप्यूटर में NET Framework 3.5 होना जरूरी है।
तो अब देर किस बात की ये एप्प Download करे और आसानी से अपने कंप्यूटर को दूर बैठे Operate करें।
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।
No comments:
Post a Comment