प्रिय दोस्तों आज कल नेट पैक बहुत जल्दी खत्म होने की समस्या शायद आप के साथ भी होगी। वैसे टेक्निकली इस बात का कोई इलाज नहीं है। अगर हम नेट पैक को ज्यादा दिनों तक चला सकते है तो केवल एक ही है वो उन फालतू की चीजों का ध्यान रखना जो बिना जरूरत के चलती रहती है। वो केवल हमारे नेट पैक को खत्म करती है। और बहुत सी बाते ऐसी होती है जिनका हमे पता ही नहीं होता है। अब मैं आप को कुछ ऐसे टिप्स बताता हूँ जिस से आप अपने नेट पैक की लाइफ बड़ा सकते है।
- आप अपने स्मार्ट फ़ोन में डेटा मैनेज के लिए आप जरूर रखे।
- ऑनलाइन वीडियोस कम से कम देखे।
- ऐप्स को केवल wi-fi से ही अपडेट करें।
- ऑटो अपडेट के ऑप्शन को हर जगह से बंद रखे।
- बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स को हमेशा बंद रखें।
- क्रोम में डेटा कम्प्रेशन का उपयोग करें।
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।