Showing posts with label Educational. Show all posts
Showing posts with label Educational. Show all posts
100% Best Study Tips | Hindi
आज के मॉडर्न लाइफ स्टाइल में बिना स्टडी के व्यक्ति का कोई महत्व नही है | आप किसी भी फिल्ड में चले जाए सबसे पहली जरूरत स्टडी है | अगर आप पढाई में अच्छे/अच्छी है तो आप हर किसी को अच्छे लेगेगे | लेकिन अगर आप पढाई में रूचि नही लेते है | और आप पढाई से दूर भागना चाहते है तो आपके पास भी कोई नही आएगा | मेरी सबसे पहली सलाह तो यही है की पहले तो आप पढाई में रूचि बानाए | अगर आपको पढने से परेशानी होती है या आपको पढने से question याद नही होते तो आप निचे लिखे टिप्स को Try करके देखे शायद आपके लिए ये हेल्प फुल हो :--
10 रोचक तथ्य | Hindi
- शायद आपको नही होगा की कछुए के दांत नही होते |
- उड़ने वाले गुबारों में हीलियम गैस भरी जाती है क्योकि ये हवा से भी हल्की होती है और इसी कारण ये गुबारे उपर की और उड़ते है |
कैसे बनाए सबसे अच्छा रिज्यूम
मै आपको बताना चाहता हूँ की कोई भी आदमी जो आपका रिज्यूम चेक कर रहा वो एक रिज्यूम को चेक करने में केवल 6-10 सेकंड ही लगता है क्योकि 1 जॉब के लिए उसके पास कम से कम 100 रिज्यूम आ जाते है ऐसे हालत में हर रिज्यूम को बारीकी से देख पाना उसके लिए Possible नही होगा तो आपको ऐसा रिज्यूम बनाना है जो केवल एक नजर में आपके बारे से सब कुछ सामने वाला समझ जाए . आपको मै कुछ टिप्स बताता हूँ जो आपके रिज्यूम बनाने में काम आएगी ..
12th और ग्रेजुएशन के बाद मैनजमेंट कोर्सेज |
12 के बाद किए जाने वाले कोर्सेज :-
- बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
- बैचलर इन बिजनेस स्टडी (BBS)
- बैचलर इन मैनजेमेंट स्टडी (BMS)
- बैचलर इन होटल मैनेजमेंट (BHM)
ग्रेजुएशन बाद किए जाने वाले कोर्सेज :-
- मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
- पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)
- पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (PGDBM)
ये कुछ कोर्सेज है जो आप 12th या ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हो .
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
मैनेजमेंट स्टडी में कैरियर और स्कोप .
आज हमारे देश की करीब 65% लोग 35 साल से कम उम्र के है . मानव संसाधन की इस उपलब्धता को देखते हुए . हर मल्टीनेशनल कंपनी India की और मुह करती है क्योकि उनके लिए यहाँ पर बाजार और ट्रेड वर्क फाॅर्स दोनों उपलब्ध है . बीते वर्ष 2015 के अनुसार 85 कंपनी अपने यहाँ मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की हायरिग की है .
मैनेजमेंट स्टडी में कैरियर ?
पिछले कई सालो से मैनेजमेंट की पढाई काफी लोकप्रिय है . यंहा तक की स्टूडेंट्स तकनीकी कोर्स करने के बाद मैनेजमेंट की पढाई करते है और कम्पनी में जॉब करना पसंद करते है . भारत में मैनेजमेंट की पढाई एक दम से आ गई और बहुत पोपुलर भी हो गई . कुछ समय पहले पेरेंट्स जहाँ अपने बच्चो को डॉक्टर, वकील या इजीनियर बनाना पसंद करते थे लेकिन आज के समय में उनकी भी सोच में भी परिवर्तन आया है वो अपने बच्चो को प्रोफेशनल कोर्स करना ज्यादा पसंद करते है .
Autobiography of Dr. Ujwal Patni by Gulzar Saab
दोस्तों आप Dr. Ujwal Patni के बारे में तो जानते ही होगे वो हर किसी के एक महान व्यक्तित्व के Person रहे है. उनका जीवन हर किसी को कुछ न कुछ सिखाता है . अगर आप उनकी AutoBioGraphy को सुनना पसंद करते हो तो इस video को जरुर देखे . यह एक video आपको बहुत कुछ सिखा देगी !
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
सच में ये video देखने के बाद बहुत अच्छा फिल होता है .
So, Please Play Now
&
Learn Something
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
हिटलर का उदय
हिटलर के सत्ता में पहुंचने
का मार्ग राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज में गहराते संकट ने साफ कर दिया . हिटलर
का जन्म 1889 में हुआ था . उसकी युवावस्था बहुत ही गरीबी में गुजारी थी . उसके
आजीविका का कोई साधन नही था .हिटलर ने इसलिए प्रथम विश्वयुद्ध में सेना में भर्ती
के लिए नाम लिखवा दिया . भर्ती के बाद उसने अग्रिंम मोर्चे पर संदेशवाहक का काम किया
संघीय शासन व्यवस्था क्या है और ये कैसे काम करती है ??
संघीय व्यवस्था में दो प्रकार की सरकारे होती है ---
- केंद्र सरकार
- राज्य सरकार
Subscribe to:
Posts (Atom)