दोस्तों अगर आप को हिंदी टाइपिंग नही आती है और आप हिंदी में टाइप करना चाहते है | तो आप अब ये आसानी कर सकते है वो भी बिना इन्टरनेट के | और मै आप को बता देता हूँ की अब आप जो पढ़ रहे है वो सब मैंने बिना इन्टरनेट के ऑफलाइन लिखा है | तो अगर आप भी हिंदी टाइपिंग करना चाहते है निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे |और हिंदी टाइपिंग का मजा ले | और हाँ एक बात तो मै आप को बताना ही भूल गया हूँ की आप इसकी सहयता से ना केवल गूगल में बल्कि कही भी हिंदी में टाइप कर सकते है . जैसे की Facebook, Twitter, Ms office, आदि . आप जहा आपकी मर्जी वहा पर हिंदी टाइपिंग का मजा ले सकते है |अब निचे मै कुछ Steps
बता रहा हूँ जिसकी सहयता आप हिंदी टाइप कर सकते है .