रैम क्या है ? (What is RAM?)



RAM की फुल फॉर्म है Random Access Memory , यह वो जगह होती है जहा आपका कंप्यूटर Temporarily operating application program और वर्तमान का डाटा सेव करता है। ताकि कंप्यूटर का प्रॉसेसर उस तक जल्दी और आसानी से पहुच सके।
अगर आप अपने कंप्यूटर की RAM को
बढ़ाते हो तो आप प्रॉसेसर को बार -बार हार्ड डिस्क से डाटा को रीड (Read ) करने की जरूरत काम कर देते है। आपका कंप्यूटर अच्छी स्पीड से चलेगा।
जब आपका कंप्यूटर ऑन किया जाता है। तो आपके कंप्यूटर का बूट फर्मवेयर ROM Chips में Stored instructions को Read करके Operating System और फाइल्स को डिस्क से Read करता है। और उनको वापस RAM में लोड करता है। एक पर्सनल कंप्यूटर में RAM के अलग - अलग Part कम या ज्यादा Access करने योग्य हो सकते है।                    


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading