सफलता का रहस्य





एक नवजवान ने सुकरात जी से पूछा की गुरु जी सफलता का क्या रहस्य है .

सुकरात ने उस नवजवान लडके से कहा की कल सुबह तुम मुझे नदी के किनारे पर मिलना . वो दोनों नदी के किनारे पर मिलते है . और सुकरात जी उनको कहते है की चलो तुम मेरे साथ नदी के अंदर चलो . दोनों नदी में चले जाते है और चलते - चलते पानी गर्दन तक पहुच जाता है . और सुकरात जी उस नोजवान युवक की और देखते है
और उसका सर पकड़ कर उसे नदी में डुबो देते है . उस लडके ने बहार आने की बहुत कोशिश की लेकिन सुकरात जी उनसे बलशाली थे . उस नवजवान को बहार आने में सफलता नही मिली . और उन्होंने उनको उस समय तक डुबोए रखा जब तक उनका शरीर नीला नही पड गया . और जब लड़का बिलकुल मरने को हो गया तभी सुकरात जी उनका सर बहार निकाल देते है . और बहार आते उस नवजवान जो काम सबसे पहले किया वो था हफ्ते हुए जल्दी - जल्दी साँस लेना .
सुकरात जी ने उस लडके से पूछा की जब तुम पानी में थे तो तुम्हारे लिए सबसे जरूरी क्या था .
नवजवान :  जी साँस लेना
सुकरात : बस फिर, जब तक तुम किसी चीज उतने ही दिल से नही चाहोगे. की जितने दिल से तुम साँस लेना चाहते थे . तब तक तुम सफलता हासिल नही कर सकते . और यही है सफलता का रहस्य .

प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading