से दूसरे computer में copy होते रहते है। और ये ज्यादातर executable programs के द्वारा ही फैलते है। Executable files वो फाइल्स होती है। जिनके सेंकडरी नाम exe या com होते है। कई बार तो वायरस खुद ही Program के कोड को हटा कर अपना कोड जोड़ लेते है। और लगभग virus बिना यूजर की रिक्वेस्ट के अपने आप लोड हो जाते है। और अपना काम स्टार्ट कर देते है।
सामान्य रूप से Virus दो स्टेज द्वारा काम करते है।
पहली स्टेज Avoiding Detection कहते है। यह स्टेज सभी virus में नही पाई जाती।
और दूसरी स्टेज में virus अपने आप एक्टिव हो जाते है। जैसे ही उसे कुछ condition मिलती है। Virus अपना काम कर देता है। वो condition कुछ भी हो सकती है जैसे की date & time .
कुछ virus बहुत ही काम नुकसान करते है। लेकिन बहुत से ऐसे भी होते है जो सब कुछ खत्म कर देते है।
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।