डोमेन नेम :-
इंटरनेट से जुड़े हर कंप्यूटर का एक डोमेन नाम होता है। जो वास्तव में उसका एड्रेस होता है। प्रत्येक डोमेन नाम दो हिस्सो में विभाजित होता है।
डोमेन नाम सिस्टम एक वितरित डेटा बेस है जो TCS / IP के द्वारा होस्ट और IP address के माध्यम से प्रयोग में लिया जाता है। समान्य रूप से डोमेन नाम सिस्टम तीन भागो में बांटा जा सकता है।
- Generic Domain -- ये डोमेन तीन अक्षरों का लेबल रखते है।
उद्धरण के लिए---
.Com
.Edu
.Mil
.Org
.Net
etc. - Country Domain -
ये डोमेन दो अक्षरो का होता है जो किसी देश को व्यक्त करता है।
उद्धरण के लिए---
.in = India
.au = Australia
.us = America
etc. - URL (Uniform Resource Locator )-
किसी इंटरनेरट डॉक्यूमेंट को प्रयोग करने के लिए एड्रेस की जरूरत होती है। URL एक निश्चित मापक है जो किसी सुचना को इंटरनेट पर व्यक्त करता है।
URL चार भागो को व्यक्त करता है।
Method
Host Computer
Port
Path
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment