इंटरव्यू देने जाए तो अपनाएं ये टिप्स। (Follow these tips when interviewed.)


 हर किसी को जिंदगी में इंटरव्यू का सामना करना पड़ता है। और बहुत ये लोग इंटरव्यू के समय नर्वस फील करते है। और वो इंटरव्यू का सामना नही कर पाते है। आज मैं आपको बताना चाहता हूँ की जब आप कही भी इंटरव्यू देने जाए हो आपको क्या करना चाहिए।
इंटरव्यू के दौरान मुख्य दो ही बाते ध्यान रखी जाती है।

पहली बात तो यही है की आप जिस फील्ड  में इंटरव्यू देने जाते है आपको उसकी maximum knowledge होनी चाहिए। और दूसरी बात में आती  है आपकी बॉडी लैंग्वेज।
जब आप कही इंटरव्यू देने जाते है तो आपके द्वारा बोले गए शब्द communication का केवल 10 % ही होता है। और 40 % के under में आता है आपकी आवाज की tone कैसी है यहां पर tone से मतलब है की आप तेज , धीमी , प्रभावशाली किस तरह की आवाज में बात करते है। ये सब आपकी toning में आता है।
और 50 % communication आपकी बॉडी लैंग्वेज से होता है। बॉडी लैंग्वेज ऐसा नॉनवर्बल communication है जो आपकी आदत , स्भाव, मन की स्थिति से पैदा होता है। इंटरव्यू को क्लियर करने के लिए कॉन्फिडेंस और प्रजेन्स ऑफ़ माइंड, पहली जरूरत है। किसी व्यक्ति के भाव, विचार, और आदत तीनो में अंतर्सबंध होता है। और इनके बदलाव के साथ आप अपना कॉन्फिडेंस बड़ा सकते है।
अपनी बॉडी लैंग्वेज को अच्छा बनाने के लिए आप निम्नलिखित बातो का ध्यान रखे।

  1. बैठने के बाद अपने पाव सीधे रखे। क्रॉस न बनाए। क्रॉस से negative effect पड़ता है।
  2. आँखों में आंखे डालकर बात करे | सामने वाले को लगाना चाहिए की आप उनकी बात को  पूरी अहमियत दे रहे है।
  3. आप आगे की तरफ या पीछे, ज्यादा झुके ना। आराम की मुद्रा में बैठे।
  4. चेहरे पर गम्भीरता का भाव नही होनी चाहिए।  हल्की सी मुस्कान रखे और जरूरत पड़ने पर हंसे भी।
  5. आप अपने चहरे को बार बार छुए नही। बार बार चेहरे को छूने सामने वाले को पता लगता है की आप नर्वस है।    

प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading