किसी के पास फ़ोन करने के लिए आप के पास फ़ोन नंबर होना चाहिए।
इंटरनेट पर भेज गया कोई भी मैसेज, सुचना, वीडियो, ऑडियो आदि। छोटे - छोटे टुकड़ो में टूट जाता है। और इन छोटे - छोटे टुकड़ो को पाकेट्स कहते है। इसके बाद ये पैकेट्स Router की सहायता से दिए गए। एड्रेस पर पहुच जाते है।
Router एक Communication Machine है। जो पाकेट्स को कही पर जाने के लिए रास्ता बताता है।
और सभी पाकेट्स बताए गए एड्रेस पर पहुचने के बाद ठीक उसी क्रम में जुड़ जाते है जिस क्रम से वो टूटे थे। और दूसरे यूजर तक मैसेज पहुंचा देते है।
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।