पहलवान बोल की पीछे 100 रूपए में जा रहा था। टैक्सी वाला जनाब आप माता के की विपरीत दिशा में चल रहे है। पहलवान चुप चाप टैक्सी में बैठ जाता है। और 200 रूपए निकल कर दे देता है।
और ठीक ऐसा बहुत बार रियल लाइफ में भी होता है। की आप काम करते जा रहे है और आप को ये पता ही नहीं होता की मैं जो काम कर रहा हूँ उसका फायदा भी है या नहीं। और काम के पूरा होने के बाद हमे पता चलता की हम जो काम कर रहे है उसका फायदे की बजाय नुकसान भुगतना पड़ता है।
मेरा यह कहानी लिख कर आप तक पहुंचने का यही यही मकसद है। की आप अगर कोई भी काम कर रहे है तो आप को पहले इसके बारे में पता होना चाहिए। ताकि आप उसका पूरा लाभ उठा सके।
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment