श्याम एक बहुत ही मेहनती और ईमानदार लड़का था। और वह एक सेठ के घर में नोकर था। एक दिन उसने काम से छुटटी की और पास में लगे एक सार्वजनिक फ़ोन की लगा था वहाँ पर गया। और एक फ़ोन लगाया। कोई फ़ोन उठता है।
श्याम :- हेलो, सर मैंने सुना है की आप को एक निकर की जरूरत है। और मैं मुझे भी काम की तलाश है। क्या आप मुझे अपने यह कोई काम दे सकते है।
फ़ोन वाला व्यक्ति :- बेटा मेरे यहाँ पहले ही नोकर है। और मुझे नोकर और नोकर की जरूरत नहीं है।
श्याम :- सर मैं अच्छा नोकर हूँ और जो नोकर आप के पहले यहाँ काम कर रहा मैं उससे कम पैसो में काम कर लूंगा।
फ़ोन वाला :- बेटा जो नोकर पहले यह पर काम कर रहा है। वो बहुत ही अच्छा है और हमे उससे कोई शिकायत नहीं है। और हम किसी और को नोकर रखना भी नहीं चाहते।
श्याम :- (थोड़ा और दबाव देते हुए ) सर मैं आप का काम पूरी ईमानदारी से करुगा। आपको किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दूंगा।
फ़ोन वाला :- कहा ना मुझे किसी और काम वाले की जरूरत नहीं है। और कह कर फ़ोन कट कर देता है।
और ये सारी बाते पास में बैठा दुकानदार सुन रहा था। फ़ोन कट करने के बाद दुकानदार कहता है की बेटा अगर तुम्हे काम की जरूरत है तो तुम मेरे यहाँ काम कर सकते हो।
श्याम :- सर जी उसके यहाँ नोकर कोई और नहीं मैं ही हूँ। और मैं ये देख रहा था की मेरे मालिक मेरे काम से संतुष्ट है या नहीं।
दोस्तों अगर आप अपने जीवन में सफल होना कहते है तो आपके लिए भी जरूरी है की अपने आप को समय - समय पर जांचते रहना की आप जो काम कर रहे क्या उसमें कोई कमी तो नहीं। और अगर आप को लगता है की आपके अंदर कोई कमी है तो उसको दूर करना बहुत ही जरूरी।
आप स्वयमूल्यांकन से अपनी जिंदगी के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते है।
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment