Virtual Memory क्या है ? (What is Virtual Memory?)



Virtual Memory एक ऐसा तरीका है जिसमे सॉफ्टवेर की सहायता से कंप्यूटर की RAM को बढ़ाया जाता है। उपलब्ध disk space को ढूंढकर और उपयोग में लाकर, Operating system , hard disk और physical memory के बीच डाटा को Swap कर देता है।
यह करने से यूजर को यह लाभ है की
बड़े applications programs load किये जा सकते है। एक समय पर ज्यादा applications खोले जा सकते है। और programs के पास डाटा को store करने के लिए बहुत empty Space रह जाता है।
Virtual Memory की Disadvantage यह है की सिस्टम operation धीरे हो जाता है। और यह memory system की Free disk space में बाध्य हो जाती है। Virtual Memory को सभी बड़े operating system में उपयोग में लाया जा सकता है।        


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading