बिना इन्टरनेट के करे हिंदी टाइपिंग (Offline Hindi Typing)

दोस्तों अगर आप को हिंदी टाइपिंग नही आती है और आप हिंदी में टाइप करना चाहते है | तो आप अब ये आसानी कर सकते है वो भी बिना इन्टरनेट के | और मै आप को बता देता हूँ की अब आप जो पढ़ रहे है वो सब मैंने बिना इन्टरनेट के ऑफलाइन लिखा है  | तो अगर आप भी हिंदी टाइपिंग करना चाहते है निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे |और हिंदी टाइपिंग का मजा ले | और हाँ एक बात तो मै आप को बताना ही भूल गया हूँ की आप इसकी सहयता से ना केवल गूगल में बल्कि कही भी हिंदी में टाइप कर सकते है .  जैसे की  Facebook, Twitter, Ms office, आदि . आप जहा आपकी मर्जी वहा पर हिंदी टाइपिंग का मजा ले सकते है |अब निचे मै कुछ Steps
बता रहा हूँ जिसकी सहयता आप हिंदी टाइप कर सकते है .

1  सबसे पहले आप गूगल Open  करे . और उस में टाइप करे  Input tools .
    और आगे के स्टेप्स मै  आपको Photos की सहायता से समझना चाहता हूँ . ताकि आप जल्दी समझ सके लेकिन अगर आपके सामने फिर भी कोई Problem आती है तो आप comments की Help से पूछ सकते है .
 

 


 


 


इस फाइल को install करने के बाद आपको कंप्यूटर स्क्रीन के Right कार्नर में बीचे की तरफ एक नोटिफिकेशन आ जाएगा आप वहा से अपनी language select कर सकते है .जैसे की निचे फोटो में दिखाया गया है .

प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading