आपने Blog के बारे में बहुत सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की ये Blog क्या है . अगर नही तो इस पूरी पोस्ट को पढ़े आप जान जाएगे की आखिर ब्लॉग क्या होता है .
आप जिस प्लेटफार्म पर ये पोस्ट पढ़ा रहे है ये एक Blog है . ब्लॉग को आप वेबसाइट भी बोल सकते है . blogging करना बहुत ही आसन है . बस आप जब Free हो और आप के पास इन्टरनेट हो तो उस सयम आपको टाइपिंग से Article लिखने है और लोगो को अपने ब्लॉग पर विजिटर बना है या आपको कुछ ऐसा लिखना है की ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पढ़े .
ये काम थोडा बोरिंग है और थोडा सब्र करना पड़ता है . ऐसा नही हो सकता की आज आप blogging Start करे और आप कल ही पैसे कमाने लग जाए . ये काम थोडा लंम्बा हो सकता है .
बहुत से Blogger ऐसे है की blogging से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है . लेकिन उनसे कही ज्यादा ब्लॉगर ऐसे भी है जो blogging से बोर हो जाते है और उसे छोड़ा देते है तो वो ब्लॉग से कुछ नही कमा पाते . हाँ जो लोग blogging पर मेहनत करते है . और लगातार काम करते रहते है , वो इसका बहुत अच्छे तरिके से लाभ उठाते है .
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।