आज मैं आपको बताता हूँ की हवा कैसे चलती है
आप ये तो जानते ही होगे की गर्म चीज हल्की हो जाती और वह आसमन की और ऊपर उठने लग जाती है। और ठीक इसी प्रकार जब किसी स्थान से हवा गर्म हो जाती है तो वह ऊपर उठने लग जाती है। और जहां से हवा ऊपर उठती है उस खली स्थान भरने के लिए आस - पास की हवा उस स्थान पर आ जाती है। और हवा चलने लग जाती है।
शायद अब आप समझ गए होगे की हवा कैसे चलती है। मैंने कम से कम शब्दों में आप को समझने की कोशिश की है। अगर आप अच्छे तरीके से समझ गए हो तो कमेंट्स करके बताना ना भूले।
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।