Google Now की Useful Commands . (Useful Commands of Google Now)



Google Now App के प्रयोग से  Android Phone का Use काफी आसान हो जाता है। यह App आप की voice commands को कैच करता है। और एंड्रॉयड फ़ोन के प्रयोग को काफी आसान बना देता है। लेकिन इस की नॉलेज बहुत ही कम लोगो को है। आज मैं आपको इसकी कुछ Important commands बताता हूँ जिस से आप भी इसका Use कर सकते है।

इससे आप किसी भी Application को चला सकते है। लेकिन पहले वो आप के फ़ोन में install होना चाहिए। जैसे की आप Facebook open करना चाहते है तो आप को बोलना है। " Open Facebook " या " Launch Facebook ".
  • फोटो खींचने के लिया आप को बोलना होगा " Take a ( Picture , Photo , Selfie ,)" .

  • वीडियो बनने के लिए आप को बोलना होगा " Record a Video "

Commutation के लिया Commands :-
  • अगर आप किसी को Call करना चाहते है तो आप को बोलना होगा " Call  Amit"  आप Amit की जगह कोई और नाम भी Use कर सकते है।   

  • Last SMS Massage के बारे में जानना चाहते है तो आप बोले "Show Me My Last Massage "या आप किसी को SMS भेजना चाहते है तो उसे लिया आप को एक उद्धरण देता हु। जैसे आप अमित को भेजना चाहते की आप कैसे है। तब आप को बलना होगा Text ," Amit" "How are you " आप Amit की जगह कोई और नाम भी Use कर सकते है।   

प्रोडक्टिव Commands :-
  •  जैसे आप अलार्म सेट करना चाहते है। तो आप को बोलना होगा। "Set Alarm for 5 : 30 "
  •  आप Timer set करना चाहते है तो आप को बोलना होगा "Set Timer for 2 minute " 

  • Calendar Event Set करने के लिया आप को बोलना होगा " Create a Calendar Event " Amit 's Wedding " " Sunday 9 PM "

  • आप Reminder भी Set कर सकते है इसके लिया आपको बोलना होगा " Remind me "Amit Meet " at 9 PM "  आप Amit की जगह कोई और नाम भी Use कर सकते है।          

प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading