दोस्तों इस बात में कोई शक नही है की अगर आपके फ़ोन में इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन को स्मार्ट या बड़े ही अच्छे तरीके ये यूज़ कर सकते है | इन्टरनेट के होते अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो तो शायद आप बोर नही होंगे आप चाहे कही भी हो `अगर आपके फ़ोन में इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप बड़े अच्छे तरीके से आपने टाइम का यूज़ कर सकते है |
लेकिन आज मै आपको कुछ ऐसे टिप्स बताना चाहता हूँ जिनका यूज़ करके आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के आप अपने फ़ोन का यूज़ स्मार्ट तरीके से कर सकते है | और इससे दुसरो पर भी आपका इम्प्रैशन अच्छा पड़ेगा | क्योकि अगर आप मोबाइल फ़ोन में यूज़ होने वाली हर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज़ करते है तो सामने वाला आपसे इम्प्रेस हुए बिना रह ही नही सकता क्योकि बहुत से लोग तो ऐसे है जिनको मोबाइल फ़ोन में केवल इन्कोमिंग कॉल को Pick Up (अटेंड ) करना और Outgoing कॉल करना ही आता है | इससे ज्यादा वो मोबाइल फ़ोन के बारे में कुछ नही जानते | इसलिए ऐसे लोगो पर आपका इम्प्रैशन अच्छा पड़ेगा |
ये है वो टिप्स :-----
- Google Map
पहला काम तो ये है की आपने आज तक गूगल मैप्स का यूज़ केवल ऑनलाइन ही किया होगा जिससे आपको किसी भी जगह का मैप देखने में बहुत आसानी होती होगी | लेकिन अगर आप Out of State है तो और आपका फ़ोन रोम्मिंग में चला जाता है तो इन्टरनेट कनेक्शन नही हो पता | जिससे आपको परेशानी हो सकती है या फिर किसी कारण से आपके मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट कनेक्शन ना हो | तो ऐसे टाइम पर आपके लिए गूगल मैप का यूज़ करना पॉसिबल नही हो पता | तो ऐसे में आप क्या करना चाहिए | मै आपको बताना चाहुगा की आप चाहे तो गूगल मैप को डाउनलोड भी कर सकते है और उसको ऑफलाइन भी यूज़ किया जा सकता है | आपको केवल एक बार ही गूगल मैप को डाउनलोड करना है फिर आपके मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट कनेक्शन हो या ना हो आप हर टाइम गूगल मैप का यूज़ कर सकते है | डाउनलोड करने के लिए आपको अपने देश का या जितने मैप की आपको जरूरत पडती है उसको सर्च करना होगा और उसको ऑफलाइन में सेव करना होगा |Then Enjoy Map Navigation. - Multiplayer Gaming
दोस्तों मार्किट में बहुत से ऐसे Games Available जो बिना इन्टरनेट कनेक्शन के खेले जा सकते है | इसके अंदर Multiplayer का मतलब है कि आप इन Games मे अपने Friends को भी Involve कर सकते है | इन Games कि Connectivity via Bluetooth होती है | जिससे आप बिन Internet connection के एक साथ एक से अधिक Friend मिलकर Games का मजा ले सकते है |
- Watching Moviesबहुत से लोगो के लिए Movie देखना Best Entertainment है | ऐसे मेOnline तो आप अपनी मन चही Movie देख सकते है | लेकिन अगर इन्टरनेट कनेक्शन ना हो तो उस टाइम परेशानी की बात है | इसके लिए सबसे अच्छा काम ये है की आप अपने मोबाइल फ़ोन में हर टाइम एक अपनी पसंदीदा मूवी रखे जब भी आप फ्री हो तो देख कर आप अच्छे से अपना टाइम Spend कर सकते हो |
These three Common Ways to Enjoy with your smart Phone. In easy way and with a smart way.





No comments:
Post a Comment