अगर आप बिजनस मैन है या फिर आप बिजनस करना चाहते है तो आपके लिए जरूरी है की आपकी अपनी एक अच्छी सी वेबसाइट होनी चाहिए . वैसे भी आप देखते होगे की तकनीक का प्रयोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आज हर कोई कर रहा है .
और लोग भी घर बैठे शोपिंग करना चाहते है जिस से छोटे - छोटे दुकानदार भी अपनी फर्म की वेबसाइट बना कर मार्किट में आ गाए है . और ऐसा करने क्या क्या फायदे होते है आप नीचे पढ़ सकते है .
हर समय ग्राहक आपके पास और आप ग्राहक के पास :-
अगर आपकी कंपनी या फर्म की वेबसाइट है तो आपका बिजनस 24 घंटे चलता रहेगा . पुरे साल में कोई छुटी नही होगी . हर समय आपके ग्राहक आपके संपर्क कर सकते है .
सेल्स मैन से कम सैलरी लेती है :-
वेबसाइट बनाने के बाद उसको चलाने और होस्टिंग का खर्चा बहुत ही कम होता है .और इसी कारण इसको कास्ट इफेक्टिव तकनीक माना जाता है .
कस्टमर के पीछे भागने की जरूरत नही :-
आप अपनी वेबसाइट से अपने प्रोडक्ट को अलग - अलग वर्गीकृत कर सकते है . और कस्टमर अपनी जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट को सर्च कर सकता है और उसके बारे में जान सकता है . आपको कुछ बताने की जरूरत नही है .
बिक्री के साथ प्रचार भी आप कर सकते है :-
आप अपनी वेबसाइट से अपने प्रोडक्ट की बिक्री के साथ - साथ विज्ञापन भी कर सकते है और अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छे खासे विजिटर है तो आपको बाहर से भी विज्ञापन मिल सकते है . और आपकी अपनी वेबसाइट के जरिए भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है .
मार्केटिंग का दायरा बढ़ेगा :-
वेबसाइट से आपके कस्टमर दूर से भी हो सकते है क्योकि आप इन्टरनेट से आपकी वेबसाइट को कोई भी कही भी ओपन कर सकता है . और आपके प्रोडक्ट्स का लाभ उठा सकता है .
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।