संघीय शासन व्यवस्था क्या है और ये कैसे काम करती है ??




संघीय व्यवस्था में दो प्रकार की सरकारे होती है ---
  • केंद्र सरकार 
  • राज्य सरकार
 केंद्र सरकार राष्ट्रीय समस्याओ का समाधान करती है तथा राज्य सरकारे स्थानीय समस्याएँ हल करती है . असल में , इस प्रकार की व्यवस्था में शक्तियों में केन्द्रीय सत्ता तथा संघ बनाने वाले अलग - अलग राज्यों में बांटा जाता है .  सम्पूर्ण देश के लिए एक सरकार होती है . और दोनों स्तरों को अपनी अलग - अलग शक्तियाँ होती है . संघवाद की कुछ विशेषताएँ निम्नलिखित प्रकार से है ---

  • संघवाद में विधायिका दो स्तरों की होती है . इसका अर्थ है की एक सदन अलग - अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करता है तथा दूसरा सदन जनता का प्रतिनिधित्व करता है .
  • संघवाद में दो प्रकार की सरकार होती है . लेकिन दोनों स्तर एक ही जनता पर राज करते है . और सरकार के हर अलग - अलग स्तर की अपनी - अपनी शक्तिया होती है . 
  • प्रत्येक स्तर की शक्तियाँ सविधान में साफ - साफ लिखी होती है . और कोई भी अपनी सीमा को पर नही कर सकता . 
  • संविधान  को केवल एक ही स्तर परिवर्तित नही कर सकता है . संविधान में कुछ भी परिवर्तन करने के लिए दोनों स्तरों की इच्छा और 2/3 बहुमत की आवश्यकता होती है . 
  • संघवाद में न्यायपालिका को संविधान का रखवाला कहा जाता है . अगर  दोनों स्तरों के बीच कोई मतभेद आ जाता है तो उच्चतम न्यायालय मध्यस्थ बनकर उन मतभेदों को दूर करता है . 
  • सविधान में ये साफ - साफ लिखा ही की कोई भी स्तर  अपने क्षेत्र के लिए किसी प्रकार का वित्त प्रबंध करेगा . 
  • संघवाद न केवल देश की एकता को बढ़ता तथा बचाता बल्कि यह क्षेत्रीय अलगपन को भी व्यवस्थित करता है . 

देश में सत्ता की साझेदारी की क्या आवश्यकता है ......

ऑनलाइन फ्री में देखे फिल्मे , जो सिलेक्टेड है A Best collection of Movies .


Technology Special (All Latest Technology's)


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading