एक माँ अपनी बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है . और बेटी कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जाए लेकिन वो हर काम की सलाह लेने अपनी माँ के पास ही आती है . और एक माँ ने अपनी बेटी को ये निम्नलिखित बाते जरूर सिखानी चाहिए
स्वाभिमान
एक ने अपनी बेटी को बताना चाहिए की उसे अपने अंदर स्वाभिमान और आत्मविश्वास का विकास करना बहुत ही जरूरी है ताकि वो हर परिस्थिति का डट कर सामना कर सके और वो किसी भी हालत में घबराए नही . उसे बताए की साधारण नैन- नक्श भी सुन्दरता की परिभाषा होते है .
स्वतंत्र
अपनी बेटी को ये भी सिखाना आवश्यक है की वह अपने बचपन से ही एक स्वतंत्र व्यक्तित्व की आदत बनाए
ताकि बड़ी होने पर उसको दुसरो पर निर्भर ना रहना पड़े .और वो अपने काम स्वयं करे
करियर
अपनी बेटी को बताए की जीवन में करियर बनाना भी बहुत ही जरूरी है . और वह जिस क्षेत्र को पसंद करती है उसी में अपना करियर बनाए . ताकि उसको पैसो और दूसरी चीजो के लिए किसी दुसरे की तरफ ना देखना पड़े
आकर्षण बुरा नही
अपनी किशोर होती बेटी को यह भी आवश्यक बताए की लडको के साथ उसका Behave एक लिमिट में होना चाहिए . उसे बताए की किसी की और आकर्षित होना बुरी बात नही है लेकिन किसी लडके के बारे तभी सोचे जब उसे लगे की लड़का उसका सम्पूर्ण व्यक्तित्व पसंद करता है और उसे लेकर गंभीर भी है और हर कम दोनों को अपने घर को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए चाहे घर वाले कैसे भी क्यों ना हो क्योकि किसी के भी घर वाले अपनी बेटी या बेटे का बुरा नही चाहते .
सुरक्षा
इन दिनों जिस प्रकार से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे है उनको ध्यान में रखते हुए ये बहुत जरूरी है की आप अपनी बेटी को बचाव के तरीको के बारे में अवश्य सिखाए ताकि वह अपने आप को अपरिचित लोगो से
बचा सके उसको अपने साथ पेपर स्प्रे रखने की सलाह दे और ये भी बताए की इसका प्रयोग कैसे और कब करना है .
आत्म अभिव्यक्ति
उम्र के साथ उनमे अनेक भावनाए और सवाल जन्म लेगे इसलिए उन्हें बताए की अपने मन की बात कहना कितना जरूरी है . केवल बोलना ही नही हर परिस्थिति में कठोरता से साथ बोलना भी जरूरी होता है .
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें !