वो हमारी बेटी नही बेटा थी ?



मुराद कंदील बलूच , मुल्तान की ये बेटी बेहद ही गरीब घर में पैदा हुई थी . और वो झोपडी उसके हुस्न से रोशन हो गई थी . खली पेट और फटे पुराने कपड़ो के साथ जब वो बड़ी हुई तो उसके आप पास के मर्दों में उसको समझा दिया था की उसके पास कोई हुनर नही है, कोई तालीम नही तो क्या हुआ उसके पास हुस्न है .और अगर वो इस हुस्न को सही तरीके से इस्तेमाल  करे तो वो इस घर को भूख से मिलो दूर ले जा सकती है .
लेकिन उसने अभी तक तो ऐसा कुछ सोचा शुरू भी नही किया था की घर वालो में उसकी शादी कर दी और ये शादी उसके लिए एक बहुत बड़ी सजा बन गई . उसका घर वाला उसको मरता, पिटता,गंदे - गंदे इल्जाम लगाता . बात यह तक पहुच गई की उनका तलाक हो गया और वो अपने बेटे को लेकर अपनी माँ के घर आ गई . लेकिन सबसे बड़ा सवाल था की पेट की आग को कैसे शांत किया जाए . उसके पास ना कोई हुनर था और ना कोई तालीम तो ऐसे में वो मॉडलिंग की आ गई .

कंदील को हमारे मिडिया वालो ने एकदम से उपर चढ़ा दिया . एक मशहूर शख्सियत से उसका इंटरव्यू करवाया . जिसमे वो उसके साथ तस्वीरे खिचवा रहे थे . टीवी पर जो कुछ भी रहा था वो एक मजाक के शिवाए कुछ भी नही लगा रहा था .

कन्दोल केवल कुछ ही घंटो और दिनों में ही एक मशहूर सेलेब्रिटी बन गई थी . और जब - जब वो घर पर आती वो बहुत सारे पैसे देती और अपने घर परेशानियों का हल कर देती . इसके आलावा वो घर वालो पर दरियादिली से पैसे खर्च करने लगी थी कंदील ने उसके भाई को एक मोबाइल शोप भी खोल कर दी थी . माता - पिता का कहना है की वो हमारी बेटी नही बेटा था .

और पुलिस का कहना है की इसके छोटे भाई ने पहले भी दो बार इसको मारने की कोशिश की थी . इस बार वो मारने में इसलिए कामयाब हो गया क्योकि पहले उसने दूध में कोई नशीली दवा पिला की थी
कन्दोल अपने घर से इतना प्रेम करती थी की वो दो बार अपने भाई के हाथो मरने से बचने के बाद भी वो वापिस घर आ गई थी . और इस तरह ये उस लडकी की कहानी खत्म हो गई है जो अपने हुस्न को हथियार मानती थी . और वो ये नही जानती थी की औरत का हुस्न दोधारी तलवार के समान होता है जो कभी भी अपने आप पर भी वार कर देता है .


प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading