छोटे बच्चे बड़े ही नादान, नाजुक, नासमझ और सब बातो से अनजान होते है . और जैसे - जैसे बच्चा बड़ा होता है तो उसको समझ आपने लग जाती है . लेकिन जब बच्चे छोटे होते है उस समय उनको ये भी पता नही होता की वो क्या कर रहे है और क्यों कर रहे है और इसका क्या परिणाम होगा . और उनकी ये गलतिय बडो के लिए परेशानी बन जाती है .
अगर आप अपने घर में बड़े हो तो आपको कुछ ये सावधानिय बरतनी चाहिए ताकि बच्चों को ज्यादा शरारत को मोका ही न मिले .
- हर धारदार वस्तु बच्चों की पहुच की दूर रखना चाहिए जैसे की ब्लेड, कैची , चाकू , रेजर आदि .
- जल्दी आग पकड़ने वाले पदार्थो को स्टोर में रख कर स्टोर को दरवाजा बंद रखे .
- दवाईया , Painkiller टेबलेट्स , बाम,आदि को बंद अलमारी में ही रखे .
- बाथरूम का दरवाजा खुला ना छोड़े और ना ही कभी पानी की आधी भरी बाल्टी छोड़े .
- सुई, बटन, आलपिन, हेयर पिन, आदि को बंद डिब्बे में रखे .
- मोटरसाइकिल को हमेशा बड़े स्टैंड के सहारे ही खड़ा करे कभी भी घर में साइड स्टैंड का प्रयोग ना करे .
- अगर बिजली बोर्ड का स्विच निचे हो तो उसे टेप से ढक दे .
- टीवी , फ्रिज, गैस , चूल्हे, स्टोव आदि से बच्चे को दूर रखे .
- साबुन, शैम्पू, फेसवाश, इस तरह के मैटिरियल को कभी भी खुला ना छोड़े
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।