केवल 40 मिनट मे आप कर सकते है नींद पूरी।


वैसे तो आप ने सुना होगा की शरीर के लिए 6 घंटे की सोना जरूरी है लेकिन आज मैं आप को ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिसकी सहयता से आप केवल 40 मिनट में अपने शरीर की पुरे दिन की थकान दूर कर सकते  है।
इसके लिए आप अपने सोने के तरिके में थोड़ा सा बदलाव करना होगा। जिस से आप जो सोने में बहुत ज्यादा समय खराब करते है आप का वो समय बच जाएगा।

इस तरह बचाइए अपना कीमती समय।

योग और साइंस ने मना है की अगर आप 40 मिनट गहरी नीद में सोते है तो आप केवल 40 मिनट में ही आप अपने शरीर की थकान को दूर कर सकते है और आप ताजगी और फुर्ती महसूस करेंगे।  योग के अनुसार इसको योगनिद्रा कहा जाता है। लेकिन आप अगर योगनिद्रा का फायदा उठाना चाहते है। तो आप को लगातार अभ्यास करना होगा क्योकि जिस तरह आप ने आज सोने की आदत डाल रखी है। तो आपकी इस आदत को सुधारने के लिए आपको लगातार अभ्यास करना जरूरी है। जरूरी नहीं है आप केवल रात के समय में ही इसका अभ्यास करें आप के हो सके तो दिन में भी कर सकते है।
योगनिद्रा पर काम कर कहे एक रूस के वैज्ञानिक ने महाभारत के अर्जुन को निद्राजीत कहने के पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश में योगनिद्रा के बारे में जाना। 
                                                                                 

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

भोजन और आयु का आपस में कितना संबंध है। (How is the relationship among diet and age.)


दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भोजन और उम्र का आपस कोई सबंध नहीं है। आप को ये बात अच्छी नहीं लगी या शायद आप इस को मानने के लिए तैयार नहीं हो।  क्योंकि आज तक आप को केवल यही बताया गया है की आप भोजन के बिना नहीं रह सकते या इसके बिना आप का  शरीर कमजोर हो जाएगा।
लेकिन क्या आप ये बात बता सकते है की अगर आप ये मानते  है की अच्छा खाने से आप कमजोर नहीं होंगे या बीमार नहीं होंगे तो जो अमीर लोग है जो पानी तक डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं पीते क्या वो लोग बीमार नहीं होते क्या वो कमजोर नहीं होते। ये बात बिलकुल आप के सामने है की वो लोग बीमार भी होते है और मोस्टली अमीर लोग शरीर से  कमजोर होते है। और वो न तो मिडल क्लास या गरीबो की  तरह काम कर सकते और ना ही उन के जैसी परस्थितियों में रह सकते।
अब मैं आप को बताना चाहता हूँ की 1600 से ज्यादा प्रजातिया ऐसी है जो शीतकाल  में विश्राम के लिए धरती के अंदर अपने बिलों या गुफाओं में  चले जाते है।  और अनुकूल परस्थियो में अपने भोजन की तलाश में निकल आते है। और वो कई महीनों तक केवल हवा के सहारे ही जीवित रहते है। शायद मनुष्यो का शरीर भी कुछ ऐसा ही था लेकिन समय के साथ मनुष्य तरकी करता  गया और अपनी क्षमताओं को खोता गया।
अब एक दम से उन क्षमताओं को पाना शायद पॉसिबल नहीं लेकिन कोशिश करने से थोड़ा उनकी तरफ बड़ा जा सकता है। और जिसका रास्ता शायद हमारे वेदो में मिल जाएगा।     



doston aapako ye jaanakar hairaanee hogee ki bhojan aur umr ka aapas koee sabandh nahin hai. aap ko ye baat achchhee nahin lagee ya shaayad aap is ko maanane ke lie taiyaar nahin ho. kyonki aaj tak aap ko keval yahee bataaya gaya hai kee aap bhojan ke bina nahin rah sakate ya isake bina aap ka shareer kamajor ho jaega.
lekin kya aap ye baat bata sakate hai kee agar aap ye maanate hai kee achchha khaane se aap kamajor nahin honge ya beemaar nahin honge to jo ameer log hai jo paanee tak doktar kee salaah ke bina nahin peete kya vo log beemaar nahin hote kya vo kamajor nahin hote. ye baat bilakul aap ke saamane hai kee vo log beemaar bhee hote hai aur mostalee ameer log shareer se kamajor hote hai. aur vo na to midal klaas ya gareebo kee tarah kaam kar sakate aur na hee un ke jaisee parasthitiyon mein rah sakate.
ab main aap ko bataana chaahata hoon kee 1600 se jyaada prajaatiya aisee hai jo sheetakaal mein vishraam ke lie dharatee ke andar apane bilon ya guphaon mein chale jaate hai. aur anukool parasthiyo mein apane bhojan kee talaash mein nikal aate hai. vo kaee mhino tak kaivl hva kai shahai hi jivit rhtai hai . aur vo kaee maheenon tak keval hava ke sahaare hee jeevit rahate hai. shaayad manushyo ka shareer bhee kuchh aisa hee tha lekin samay ke saath manushy tarakee karata gaya aur apanee kshamataon ko khota gaya.
ab ek dam se un kshamataon ko paana shaayad posibal nahin lekin koshish karane se thoda unakee taraph bada ja sakata hai. aur jisaka raasta shaayad hamaare vedo mein mil jaega
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

ये आदतें आपको बना देगी हर किसी के लिए खास।

दोस्तों आज के समय में शायद आप को ये बात बताने की जरूरत नहीं है।  की इस दुनिया में Successful लोगो से कई गुना लोग ज्यादा लोग Unsuccessful है जिसका कारण उनके बोलने का ढंग , बात करने का तरीका , काम करने का तरीका ये सब ही उनको Success होने से रोकते है। आज मैँ आप को कुछ आदतें बताता हूँ जो आप की जिंदगी में काम आएगी।

  
  1. (You work out of your Comfort Zone ) अपने अनुकूल परिस्थितियों से दूर रहकर काम करें।

    मेरे कहने का मतलब है की जब समय और स्थान आप के अनुसार है तो उस समय आप को परेशानी नहीं होगी वो समय आप के लिए अच्छा समय होगा और आप को ज्यादा महेनत की जरूरत नहीं होगी और आप ज्यादा महेनत करोगे भी नहीं क्योकि आप काम तो कम मेहनत चल जाएगा। आप अपने आप से प्रश्न कर के देखे क्या आप ज्यादा मेहनत करोगे।  शायद नहीं , और मैं आप को बता देना चाहता हूँ की मेहनत सफलता की एकमात्र कुंजी है। जिस दिन से आप मेहनत करना छोड़ देंगे तो समझ लेना की आप सफलता से दूर जा रहे है। तो मेरी आप से राय है की आप जितनी ज्यादा हो सके अपने विपरीत परस्थितियों में काम करने की आदत डाले। सफलता आप के पास बहुत जल्दी ही पहुंच जाएगी।
    • अपने से बड़ों की जितनी हो सके सलाह ले।  (Advice of your elders as possible.)

      अक्सर ये बात सुनने को मिलती है की "कोई हमे समय पर बताने वाला नहीं था "
      इसका मतलब है की आज वो लोग ये कह रहे है की समय रहते हमने किसी से कुछ पूछा नहीं या किसी ने बताया नहीं लेकिन समय जाने के बाद केवल पछतावा ही हाथ में है। लेकिन अगर आप किसी को कुछ बता सकते है या किसी से कुछ पूछ सकते है तो आप जरा सी भी देर किए बिना अपनी सलाह दे और उसकी सलाह ले।
      सबसे आसान तरीका है कम समय में ज्यादा सीखने का 
      और सीखने का नाम ही जिंदगी है।    
      • नकारात्मक लोगों से दूर रहे।  (Stayed away from negative people.)

        दोस्तों अगर नकारत्मक लोग आप की जिंदगी में है तो वो आप को जिंदगी के हर मोड़ पर आपको पीछे ले कर जाएगी। वो आप के असफल होने का सबसे बड़ा कारण है।
        क्योकि अगर आप किसी भी मुसीबत में है तो वो आप का साथ देने की बजाय आप को उस मुसीबत का सामना करने से रोकेंगे। वो लोग आप को उस मुसीबत के सामने ही नहीं आने देंगे वो लोग आप के अंदर दर पैदा कर देते है।    
        जबकि सकारात्मक लोग हर मुसीबत में आपके अंदर हिम्मत पैदा करते है। वो आप को उसका सामना करने की हिम्मत देते है। वो आप किसी भी कार्य को करने में हमेशा आप का साथ देते है। आप की खशी में ही उन लोगो की ख़ुशी होती है। और आज के समय में Nagtive लोग ज्यादा और Positive बहुत काम लोग है जिसकी वजह से आज के समय में बहुत से तो मिस गाइड के कारण अपने रास्ते से बटक जाते है। और जिंदगी में बहुत सी उन दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।  जो उनकी लाइफ में कभी आने वालो ही नहीं थी। मेरी आप से राय यही है की आप जितना हो सके आप Postive लोगो के टच में रहे।
        और सबसे बड़ी बात ये है की आप भी Postive बने और जरूरतमंद लोगो का समय पर साथ साथ दे।  



प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

पूरी जिंदगी के लिए दर्द से छुटकारा पाने के लिए बन चूका है एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस


                                                                          
दोस्तों बहुत ही जल्दी एक ऐसा डिवाइस आने वाला है जिसे लगाने के बाद आपको कोई भी दर्द महसूस नहीं होगा। ऐसा आप लोगो ने अक्सर फिल्मों में देखा होगा।
लेकिन अब रियल में ऐसा डिवाइस बन चूका है।
इस तकनीक का सबसे पहले प्रयोग चूहों पर किया गया। जिससे पता चला है।  की इस डिवाइस को लगाने के बाद आप के दिमाग तक दर्द का सिग्नल पहुंचे गा ही नहीं।और आप को दर्द महसूस ही नहीं होगा।
  कैसे लगाया जाता है इसको :-
                                           एक छोटा  सा डिवाइस आप के शरीर में  इंप्लांट कर दिया जाता है। यह डिवाइस हमारे शरीर में उतपन्न दर्द के इलेक्ट्रिक सिग्नल्स को अपनी तरफ खींच लेता है।  और दिमाग के उस हिस्से तक पहुंचने ही नहीं देता जहां से दिमाग किसी भी प्रकार की कमांड देता है।
रिसर्च का कहना है की  इस तकनीक में शरीर के अपने रासायनिक संकेतों को भेजने के लिए अॉर्गोनिक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रयोग किया है। और शरीर भी इनको आसानी से स्वीकार कर लेता है। और ईएसआई कारण से इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है।
ये डिवाइस दुनिया के उन 7 %लोगो के लिए एक उम्मीद की किरण है जो कई सालो से नर्व Pain से जूझ रहे है। और जिसका दूसरा कोई इलाज भी नहीं है।                                         
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

सावधान आप का Whats-app ऐसे हो सकता है, हैक !


क्या आप चाहते है की आप के Whats - app की चैटिंग कोई और देख सके शायद नहीं ,
ये जानने के लिए की कोई आदमी आप की चैटिंग कैसे देख सकता है या आप किसी और की चैटिंग कैसे देखे तो इस पोस्ट को पढ़े।
1. Desktop पर QR कोड के जरिए चैटिंग का पता लगया जा सकता है।
2. आप इस QR कोड को अपने दोस्त को या अपनी गर्लफ्रेंड को भेजे। और उसको ये कोड स्कैन करने के लिए कहे।
3. और जैसे ही Scanning पूरी हो जाती है तो आप उसके Whats - app की सारी जानकारी ले सकते है।
इसके साथ और भी बहुत से तरीके है किसी के Whats - app , Facebook , Twitter , आदि को  हैक करने के उनकी जानकारी के लिए आप इस Blog से Daily Update रहे। क्योकि हम समय - समय पर इस तरह के टॉपिक डालते रहते है।      
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

Real Life Status - 4

  •  किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह है ,
    अल्फाजो से भरपूर मगर खामोश है। 
  • kitaaben bhee bilkul meree tarah hai ,
    alphaajo se bharapoor magar khaamosh hai.......
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%

  • उन्होंने वक्त समझकर गुजार दिया हमको,
    ...................और हम ...........
    आज भी उनको ही जिंदगी समझ कर जी रहे है।  
  • unhonne vakt samajhakar gujaar diya hamako,
    .............aur ham ...............
    aaj bhee unako hee jindagee samajh kar jee rahe hai.
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%

  • सुना है आज फिर उनकी आँखों में आंसू आ गए,
    वो बच्चों को लिखना सिख रही थी "LOVE".......
  • suna hai aaj phir unakee aankhon mein aansoo aa gae,
    vo bachchon ko likhana sikh rahee thee "LOVE".......... 
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%

  • थोङा ऐतबार करो मुझ पर।
    फिर भी दोस्त हूँ कोई गैर नहीं ,
    महोब्बत हुई है , कोई गुनाह नहीं। 
  • thona aitabaar karo mujh par.
    phir bhee dost hoon koee gair nahin ,
    mahobbat huee hai , koee gunaah nahin.
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%

  • तेरे बाद हमने दिल का दरवाजा खोल ही नहीं।
    वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए।  
  • tere baad hamane dil ka daravaaja khol hee nahin.
    varana bahut se chaand aae is ghar ko sajaane ke lie...
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%

 
  • कोई ठुकरा दे तो हँसकर जी लेना ,
    क्योकि महोब्बत की दुनिया
    ........ में जबरदस्ती नहीं चलती।  
  • koee thukara de to hansakar jee lena ,
    kyoki mahobbat kee duniya
    ........ mein jabaradastee nahin chalatee.
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%

  • यूँ ही हंसी नहीं आई इस खामोश चेहरे पर ,
    बहुत से जख्मो को पहले सीने में दफनाया  है।  
  • yoon hee hansee nahin aaee is khaamosh chehare par ,
    bahut se jakhmo ko pahale seene mein daphanaaya hai.
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

Real Life Status - 3

 
  • सुनो तुम दिल दुखाया करो तुम्हे इजाजत है।
    बस कभी भूलने की बात मत करना।...........
  • suno tum dil dukhaaya karo tumhe ijaajat hai.
    bas kabhee bhoolane kee baat mat karana. ..........
************************************************

  • सच्चाई थी पहले के जवानों में ,
    .......सोने के दरवाजे मिट्टी के मकानों में।
  • sachchaee thee pahale ke javaanon mein ,
    ......sone ke daravaaje mittee ke makaanon mein। 
*************************************************

  • आज भी एक सवाल छिपा है दिल के एक कोने में
         की क्या कमी रह गई थी तेरा होने में ?
  • aaj bhee ek savaal chhipa hai dil ke ek kone mein
    kee kya kamee rah gaee thee tera hone mein ?
***************************************************

  • मेरी लिखी किताब को देकर मेरे ही हाथों में वो
     कहने लगे ..........इसे पढ़ा करो प्यार करना सिख जाओगे। 
  • meree likhee kitaab ko dekar mere hee haathon mein vo
    kahane lage................ ise padha karo pyaar karana sikh jaoge.   
*************************************************

  • होने वाले खुद ही अपने हो जाते है।
    किसी को कह कर अपना बनाया नहीं जाता। ..............
  • hone vaale khud hee apane ho jaate hai.
    kisee ko kah kar apana banaaya nahin jaata................
***********************************************

  • तेरी तलाश में निकलू तो भी क्या फायदा ,
    .........शायद तुम बदल गए हो .........
    खो गए होते तो बात कुछ अलग थी। 
  • teree talaash mein nikaloo to bhee kya phaayada ,
    ............shaayad tum badal gae ho .......................
    kho gae hote to baat kuchh alag thee. ..
*******************************************

  • खुद पर भरोसे का हुनर सीख ले ,
    लोग कितने भी सच्चे क्यों ना हो
    अक्सर साथ छोड़ जाते है।................
  • khud par bharose ka hunar seekh le ,
    log kitane bhee sachche kyon na ho
    aksar saath chhod jaate hai............ .
******************************************* 
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

Real Life Status - 2

 
  • हमे हारने का शौक नहीं है।
    लेकिन हम खेलते ही ऐसे अंदाज से है की .......
    .....लोग अपने आप ही मैदान छोड़ देते है।   
  • hame haarane ka shauk nahin hai.
    lekin ham khelate hee aise andaaj se hai kee ........
    ..........log apane aap hee maidaan chhod dete hai .
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^ 

  • रोना ही है जिंदगी तो हँसाया क्यों।
    दूर जाना ही था तो पास आया क्यों।
  • rona hee hai jindagee to hansaaya kyon.
    door jaana hee tha to paas aaya kyon....
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

  • दिल मजबूर हो रहा है तुमसे बात करने को बस
    जिद ये है की शुरुआत तुम करो। ..............
  • dil majaboor ho raha hai tumase baat karane ko bas
    jid ye hai kee shuruaat tum karo. ..............
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

  • एक शख्स ही मेरा अपना है ,
    और मै उसी शख्स से पराया हूँ। 
  • ek shakhs hee mera apana hai ,
    aur mai usee shakhs se paraaya hoon.
    ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
    • तूने ही लगा दिया इल्ज़ाम बेवफाई का ,
      और मेरे पास तो चश्मदीद गवा भी तू ही था।  
    • toone hee laga diya ilzaam bevaphaee ka ,
      aur mere paas to chashmadeed gava bhee too hee tha.
      ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
      • जिंदगी के कोरे पन्ने ही अच्छे थे।
        तूने ख्वाइशो की स्याही डाल कर
        दाग- दाग कर दिया।  
      • jindagee ke kore panne hee achchhe the.
        toone khvaisho kee syaahee daal kar
        daag- daag kar diya.......
        ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
     

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

Real Life status - 1

  • जिंदगी में कई लोग ऐसे भी मिलते है।
    जिन्हे हम चाह सकते है लेकिन .......
    पा नहीं सकते।  
  • jindagee mein kaee log aise bhee milate hai.
    jinhen ham chaah sakate hai lekin
    .......pa nahin sakate.
************************************************** 

  • हम बने ही थे तबाह होने के लिए
    तेरा छोड़ के जाना तो केवल एक
    ........बहाना था। 
  • ham bane hee the tabaah hone ke lie
    tera chhod ke jaana to keval ek
    ........bahaana tha.
***********************************************

  • जब नफरत करते - करते थक जाओ तो
    एक मौका......... प्यार को भी दे देना।
  • jab napharat karate - karate thak jao to
    ek mauka.......... pyaar ko bhee de dena.
************************************************

  • खामोशियाँ बहुत कुछ कहती है
    लेकिन सुनना कानों से नहीं
    ......दिल से पड़ता है।  
  • khaamoshiyaan bahut kuchh kahatee hai
    lekin sunana kaanon se nahin
    ............dil se padata hai.
*************************************************

  • और कितने इम्तिहान लेगा ऐ वक्त
    जिंदगी तो मेरी है लेकिन
    मर्जी तेरी क्यों ?
  • aur kitane imtihaan lega ai vakt
    jindagee to meree hai lekin
    .....marjee teree kyon ?
**************************************************

  • तेरी यादो को पसन्द आ गई मेरी आँखों की नमी ,
    ... हसना भी चाहू तो रुला देती है तेरी कमी।  
  • teree yaado ko pasand aa gaee meree aankhon kee namee ,
    ....hasana bhee chaahoo to rula detee hai teree kamee.
***************************************************

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

Computer के 10 uncommon शॉर्टकट्स

  • ब्राउज़र में ही नोटपैड कैसे Use करे :-                                                                                                                                                          ब्राउज़र  में ही Notepad Use करने के लिए एड्रेस बार में data:text/HTML%20 ये कोड  पेस्ट करें और Enter दबाए।  एक नया टैब ओपन होगा जहां आप Notepad Use कर सकते  है।   
  • Catche Clear करने के लिए :-
                                    Ctrl+Shift+R = Clear Catche  
 
  • Page को बुकमार्क करने के लिए :-
                                      Ctrl+D = Page Bookmark   
 
  • My Computer मे जाने के लिए :-  Windows Key + E                 
                                       
  • Direct Desktop पर  जाने के लिए :- Window Key + D  
 
  • Start Menu खोलने के लिए   :-    Ctrl + Esc 
 
  • File Sesrch के लिए   :-   F3
 
  • Shut Down :- Alt + F4                                                                                    
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

अपने फोन को बनाइए कंप्यूटर जैसा केवल 40 रुपए में। (Customize your phone to the computer, as only 40 rupees.)



आज कल बढ़ती टेक्नोलॉजी ने कंप्यूटर को बहुत ही छोटा रूप दे डाला है। और अब तो आप अपने मोबाइल से भी वो काम कर सकते है जो कंप्यूटर के बिना नहीं हो सकते थे।
आज मै आप को OTG केबल के बारे में बताता हूँ की इस के कितने फायदे है जो केवल आप बाजार में 40-50 रूपए में मिल जाती है। इस केबल से आप computer से जुड़ने वाले बहुत से इंस्टूमेंट को अपने फ़ोन से ही जोड़ सकते है जैसे :- कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, म्यूजिक इंस्टमेंट्स आदि। आप अपने फ़ोन के साथ जोड़ सकते है। केवल इस OTG केबल के साथ। 
अब मै आप को बताता हूँ की आप अपने फ़ोन से क्या -क्या जोड़ सकते है और कैसे जोड़ सकते है।     
  1. माउस और कीबोर्ड :-

                                आप फ़ोन के हिसाब से बाजार से एक OTG केबल ले आए और जैसे आप ईरफ़ोन या चार्जर लगते है।  ठीक उसी तरह आप OTG केबल से माउस या कीबोर्ड जोड़ दे आप देखे गे की आप का फ़ोन माउस और कीबोर्ड से काम कर रहा है।    
  2. प्रिंटर :- आप अपने फ़ोन को प्रिंटर से जोड़कर आसानी से किसी भी डाक्यूमेंट्स का प्रिंट निकल सकते है। लेकिन इसके लिए आप को Printshare नाम के एक एप्प की जरूरत पड़ेगी जो आप को net से मिल जाएगा। अगर ना मिले तो आप किसी भी कंप्यूटर शॉप से आसानी से ले सकते है।
    और फिर आप अपने phone से किसी भी डाक्यूमेंट्स का प्रिंट निकल सकते है।     
  3. DSLR कैमरा :-

                        आप OTG केबल से DSLR कैमरे को कंट्रोल कर सकते है। bas आप को इसके लिए भी DSLR conroller जैसे एप्प की जरूरत होगी।  और आप बड़ी आसनी से अपने एंड्रॉयड फ़ोन से  DSLR कैमरे को कंट्रोल कर सकते है। 
  4. डाटा ट्रांसफर :-

                         OTG केबल के साथ आप किसी भी डिवाइस में अपना डाटा ट्रांसफर कर सकते है या प्राप्त कर सकते है।          
  5.  दोस्त के फ़ोन से अपना फोन चार्ज करे :-

                                                       आप OTG केबल से अपने दोस्त के फ़ोन से अपना फ़ोन चार्ज कर सकते है।  इसके लिए आप को एक data केबल और एक OTG  केबल की जरूरत  पड़ेगी। और आप अपने दोस्त के फ़ोन से अपने फ़ोन चार्ज कर सकते है।    
  6. म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट :-

                             आप अपने andriod फ़ोन के साथ म्यूजिक इंस्टूमेंट को भी जोड़ सकते है। इसके लिए आप को अपने फ़ोन में TouchDAWfree जैसे आप की जरूरत  होगी। और फिर आप आसानी म्यूजिक इंस्टमेंट्स के साथ म्यूजिक का मजा ले सकते है।         
और बहुत से ऐसे काम है जो आप अपने एंड्रॉयड फ़ोन की सहायता से कर सकते है। जैसे :- डिजिटल कैमरा से फोटो ट्रांसफर करना , Audio रिकॉर्ड करना , LAN कनेक्शन , गेम्स खेलना ,कॉन्टेक्ट्स ट्रांसफर करना आदि।
                                                    
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

दुनिया का पहला रोबोट , वकील (The world's first robot, lawyer)

 
दुनिया का पहला रोबोट , वकील तैयार हो चुका है। अमेरिका की एक लॉ फर्म ने विभिन्न शोधों के बाद एक आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी आधरित पहला रोबोट वकील तयार किया जा चूका है। जिसका नाम रॉस ( आर ओ एस एस ) है। इसका निर्माण कोंग्निटिव कंप्यूटर वाटसन के आधार  पर किया गया है .
वकील रॉस से अपने शोध से सबंधित सवाल पूछे जा सकते है। और वकील रॉस पढ़ कर सबूत जोड़ सकता है , निष्कर्ष निकलता है और फिर आपके सवाल जवाब देता है  रॉस। और यह लगातार सीखता रहता है जैसे किसी से सुनता ,पढ़ता , देखता आदि वह हर समय कुछ ना कुछ सीखता रहता है।

कैसा लगा आप को वकील रॉस ?     
प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

चीन में बनाया सूरज से तीन गुना ज्यादा गर्म कृत्रिम सूरज। (Made in China three times more than the sun artificial sun hot.)

         
                                                       अभी- अभी यह बात सामने आई है कि चीन ने एक कृत्रिम सूरज बनाया है। जो नेचरल सूरज से तीन गुना ज्यादा गर्म होगा। जो ईधन का एक बहुत अच्छा स्त्रोत बनेगा और भविष्य में होने वाली इंधन की कमी को पूरा करेगा। सइंटेस्ट इस कृत्रिम सूरज में हाइड्रोजन गैस को पांच करोड़ डिग्री सेल्सियस के भयंकर तापमान लगभग 100 सेकंड तक बनाए रखने में सफल हुए।
English website "दी मिरर"  के अनुसार सइंटेस्ट्स ने इस तापमान को जब तक बाे रखा जब तक न्यूक्लियर फ्यूजन का चैम्बर का कोर पिघल नहीं गया।
सइंटेस्टो का कहना यह है की इस की सहायता से हमारी जीवश्म ईधनों के ऊपर जो निर्भरता है। वो कम हो जाएगी। क्योकि गैस की सहयता पैदा की गई न्यूक्लियर  एनर्जी  से बहुत ज्यादा मात्रा में  इस्तेमाल करने लायक एनर्जी मिल सकती है।
और यह अविष्कार उस प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसके तहत न्यूक्सियर फ्यूजन  से  साफ - सुथरी व अच्छी एनर्जी प्राप्त की जा सके।    
 
 प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

बिना अंडरवियर के सोना आपके लिए लाभदायक। (Profitable for you to sleep without underwear.)

बहुत से लोग जड़ों में सोते समय पजामा और गर्मी के मौसम में अंडरवेअर पहन कर सोना पसंद करते है। जो आप के लिए बिलकुल भी सही नहीं है। मानता हूँ की आप को ये गलत लग सकता है।  लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना  है की हमे बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स को कुछ समय बिना कपड़ो के रखन चाहिए। नहीं तो इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। लगातार कपड़े पहने रहने से ज्यादा पसीना आता है और बैक्टीरिया पनपने का खतरा रहता है। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ज्यादा समस्या होती है। पुरुषों में प्रजनन क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। और महिलाओं में इसका सीधा असर पीरियड्स पर पड़ता है।
अगर आप पूरी रात बिना अंडरवियर के नहीं सो सकते तो सोने से तीन से चार घंटे पहले आप बिना कपड़ो के रहे और सोते समय ढीले - ढाले व पतले कपड़ो का प्रयोग करें।
और आप को बिस्तर पर बिना कपड़ो के सोने की आदत डालनी चाहिए। महिलाओं और पुरुषों के इसके बारे में अपनी - अपनी अलग सोच है। लेकिन गर्भ धारण करने में इसका असर पड़ता है। 

प्रिय विजिटर यह पोस्ट आप के लिए हेल्पफुल है तो इसको अपने दस्तो के साथ शेयर करें ताकि वो भी इसका लाभ उठा सके। और कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे। 

Intersting Facts about GIrls


आज आपको गर्ल्स के बारे में कुछ ऐसे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताता हूँ जो आप फील तो करते है लेकिन समझ नहीं पाते।

  • लड़कियों को लड़कों की तुलना में चेहरे ज्यादा याद रहते है।  
  •  लड़कियां मल्टीटास्किंग में लड़कों से ज्यादा एक्सपर्ट होती है।
  •  गर्ल्स लड़कों से दो गुना ज्यादा बोलती है।
  • लड़कियां बहुत ज्यादा इमोशनल होती है। 
  • 70% लड़कियां चुप्पी का उपयोग करती है दर्द व्यक्त करने में। 
  • लड़कियां बात करने में लड़कों से ज्यादा एक्सपर्ट होती है.
  • लड़कियों में सेक्स की भावना लड़कों से ज्यादा होती है।
  • लड़के से जल्दी निर्णय लेती  है। लड़कियां । 

In English

Today the girls will tell you about some interesting facts that you feel, but do not understand.
  • Girls are better than Boys in remembering faces.
  •  Girls are better than Boys in Multitasking .
  • Girls are two time talkative than Boys .
  • Girls are more Emotional than Boys.
  • 70% of girls, using silence to express pain.
  • Experts are more girls than boys in talking.
  • There are more girls than boys in the sexual sense. 
  •  The boy's early decisions then Girls.

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading