गुरु गोबिंद जी के जीवन की कुछ रोचक बाते




  • गुरु गोबिंद जी को पहले गोबिंद राय के नाम से जाना जाता था | और इनकी माता का नाम गुजरी था |
  • गुरु गोबिंद जी केवल 9 वर्ष के थे जब वे दसवे सिक्ख गुरु बने | और उन्होंने अपने पिता जी के कदमो पर चलते हुए मुगल शासक ओरंगजेब से कश्मीरी हिन्दू की रक्षा की थी |
  • उन्होंने बचपन में कई भाषाए सीख ली थी जैसे संस्कृत , हिंदी , उर्दू, ब्रज , बहुमुखी आदि  के साथ में मार्शल आर्ट भी सीखा था जिससे वो एक अच्छे योद्धा बने |
  • गुरु गोबिंद जी के 3 विवाह हुए थे | और उनकी तीनो पत्नियों के नाम माता जीतो, माता सुन्दरी,माता साहिब देवन थे |
  • 19 वर्ष की आयु में गुरु गोबिंद जी ने भीम चंड, गर्वल रजा , फतेह खान आदि से सिवालिक पहाड़ के  अनेक राजाओ से युद्ध किया था | हजारो सेनिको के मारे जाने के बाद गुरु गोबिंद जी विजयी रहे |
  • बहादुर शाह पहले मुगल सम्राट थे जो गुरु गोबिंद जी के मित्र बने |
  • लेकिन बाद में बहादुर शाह ने वजीर के बहकावे में आकर सिक्खों पर आक्रमण कर दिया था |
  • गुरु गोबिंद जी को गुरु ग्रन्थ के नाम से शोभित किया गया है क्योकि उन्होंने उनके ग्रन्थ को पूरा किया था |
  • और एक प्रकार से संघर्ष भरा जीवन जीते हुए गुरु गोबिंद जी ने 7 अक्टूबर 1708 को इस देश को छोड़ चले |





प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading