सोने से पहले रखे इन बातो का ध्यान



अगर आप स्वच्छ रहना चाहते है तो आपके लिए भरपूर नींद जरूरी है  और यह हर व्यक्ति के हिसाब से अलग - अलग होती है | वैज्ञानिको का कहाँ है की सोते समय हमारा शरीर क्षतिग्रस्त कोशिकाओ की मरमत करता है | और इसी कारण से नींद का असर केवल शरीर पर ही नही बल्कि हमारे दिमाग पर भी पड़ता है | इसी कारण हमें सोने से पहले नीचे लिखी कुछ छोटी - छोटी बातो का रखना चाहिए जो आपकी अच्छी सेहत और तंदरुस्त दिमाग के लिए Helpful है :---




  • सबसे पहले तो हमको सोने से पहले उठने का समय तय करना चाहिए | और हमे ये बाद याद रखनी चाहिए की हम कितने घंटे सो रहे है |
  • आपके सोने की जगह का माहोल बिलकुल शांतिपूर्ण होना चाहिए |
  • सोने के स्थान पर लाइट हल्की - हल्की होनी चाहिए |
  • सोने से पहले चाय , काफी, आदि मादक पेय का सेवन नही करना चाहिए |
  • सोने से पहले हल्का भोजन करना चाहिए |
  • सुबह - शाम नियमित योग करना चाहिए | नियमित योग से अच्छी नींद आती है |
  • अगर आपको बिस्तर पर नींद न आ रही हो तो उठ कर किसी रचनात्मक काम में लग जाना चाहिए | और जब नींद आनी शुरू हो जाए तो तब सोना चाहिए |



प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading