क्या है हईपोथर्मिया ?





ये बीमारी ज्यादातर सर्दियों में होती है | इसका मतलब होता है की शरीर का तापमान कम हो जाना | बजुर्गो और बच्चो के शरीर से गर्मी ज्यादा जल्दी बाहर निकल जाती है | और उनके शरीर के तापमान में जल्दी गिरावट आ जाती है | यदि सावधानियो का ध्यान ना रखा जाए तो हईपोथर्मिया के शिकार बन जाते है | लापरवाही से समस्या गंभीर भी हो जाती है |


लक्षण ------

  • शरीर का ठंडा पड़ जाना |
  • बेसुध हो जाना |
  • Heart Beat और सांसो का धीमा पड़ जाना |
ऐसे करे बचाव --------

  • घर से बाहर जाते समय उचित उनी कपड़े पहने |
  • पतले कपड़े ना पहने |
  • गर्म पेय पदार्थो का प्रयोग करे |
  • सोते समय गर्म पानी से हाथ - पांव धो कर सोए |
  • बिस्तर से उठ कर बार-बार बाहर ना जाए |




प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading