ये बात सुनने में तो अजीब लगती है लेकिन ये बिलकुल सच है आने वाले कुछ ही दिनों में आपने घर में सामान की होम डिलीवरी ड्रोन करेगे | और इस काम की शुरुआत करेगी सबसे बड़ी इ-कॉमर्स रिटेल कंपनी अमेज़न डॉट कॉम |
कैसे करेगे ये काम ?
मै आपको बताना चाहता हूँ की ये एक हवा में उड़ता हुआ एक गोदाम होगा जो लगभग 45 हजार फीट की उचाई पर उड़ेगा | और साथ में इसके पीछे कुछ सर्विस व्हीकल भी होगे जिनमे ड्रोन और कुछ कर्मी होगे | और ये सभी ग्राउंड पर बैठे ओप्रेअटरो के द्वारा कण्ट्रोल किये जाएगे |
कैसे होगी इनकी सुरक्षा
मै आपको बताना चाहता हूँ की अगर इन पर किसी भी तरह का कोई हमला होता है तो ये अपने आप अपनी सुरक्षा भी कर सकते है | और इनके अंदर एयरबैग भी सेट होगे जो हमले के दोरान सामान को डैमेज होने से बचाएगे |
प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।
No comments:
Post a Comment