APJ Abdul Kalam's Evergreen Massage



जिन्दगी में किसी को भी बेकार 
मत समझो क्योकि बंद पड़ी 
घड़ी भी दिन में दो बार 
सही समय 
बताती है 



******************************************

मुस्करा कर देखो सारा जहाँ 
रगीन है भीगी पलको से तो
आईना भी धुधला नजर आता है |


***************************************

बुरे दिनों का एक अच्छा फायदा 
यह है की उस समय में 
अपने लोगो की परख 
हो जाती है 

*********************************.

किसी की बुरी तलाश करने वाले 
व्यक्ति की मिसाल उस 
मख्खी की तरह होती है 
जो पुरे खुबसुरत शरीर को 
छोड़ कर केवल जख्म पर 
बैठती है |

*******************************

टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो 
खास होता है जुड़ जाते है 
हजारो दोस्त जब पैसा 
पास होता है |

***************************

बीमारी खरगोश की तरह आती है और 
कछुए की तरह जाती है 
लेकिन पैसा कछुए की तरह आता 
और 
खरगोश की तरह जाता है |

**********************************

लगातार हो रही असफलता से निराश 
नही होना चाहिए क्योकि 
कभी - कभी गुच्छे 
की आखरी 
चाबी भी 
ताला
खोल देती है 

**********************************




प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading