जाने क्या है धुंध और कोहरा ?

ठंड के मौसम में धुंध और कोहरा आम बात है लेकिन क्या आप जानते है की  धुंध और कोहरे के बीच क्या फर्क होता है | शायद नही तो आज मै आपको धुंध और कोहरे के बारे में सब कुछ बताता हूँ |





कोहरा

कोहरा वास्तव में एक निम्न स्तर पर बादल ही होता है | वायुमंडल में उपस्थित जलवाष्प जब ओसांक से निचे और हिमांक से उपर रहती है तो उस स्थिति में जल की छोटी - छोटी बुँदे ज्यादा समय तक वायुमंडल में लटकी रहती है | और ऐसा होने के कारण दृश्यता बहुत कम हो जाती है | इस प्रकार का कोहरा शीतकाल में उतरी भारत में देखने को मिलता है | कई बार जब गर्म और आद्र वायु किसी ठंडे धरातल से होकर गुजरती है तो कोहरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है | 

धुंध 



धुंध भी एक प्रकार का कोहरा ही होता है लेकिन दोनों में थोडा सा दृश्यता का ही फर्क है | जब कई बार केवल एक किलोमीटर या उससे कम ही दूर तक दिखाई देता है तो उसे हम धुंध कह देते है | और इस धुंध में जब धुल कण मिल जाते है और हम केवल कुछ ही मीटर तक देख पाते है तो उस स्थिति में इसको धुंध का नाम दे दिया जाता है | ऐसे समय में दुर्घटनाए ज्यादा होती है | 




प्रिय विजिटर अगर आपको Post अच्छी लगे तो Like करें। और Friends से share भी करें।

No comments:

 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading