इसका कारण ये है की गंगा नदी हिमालय में स्थित गंगोत्री से निकलती है। वह से यह कुछ खास किस्म के गंधक , खनिज पदार्थ तथा पेड़ पौधों से विशेष किस्म के रसायनों को अपने साथ ले आती है और इसी कारण इसका पानी जल्दी खराब नहीं होता। और हमारे भारत में गंगाजल को पवित्र जल मन जाता है। जिस कारण इस जल को और बहुत से कामो में इसका प्रयोग किया जाता है।
प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।
हाँ दोस्तों , ये बात मैं भी मानता हूँ कि ये बात बड़ी अजीब सी लगती है। लेकिन मैं आप को बताना चाहता हूँ की आज ही मैंने एक न्यूज़ चैनल पर देखा था की एक पठानकोट का लड़का जिसने अभी तक 10th भी पास नहीं की थी और वो अपने घर पर रिवॉल्वर के साथ सेल्फी ले रहा था और कहि उसके हाथ से रिवाल्वर चल गई और गोली उसके सर में जा लगी जिससे वो आज जिंदगी और मौत के बिच की लड़ाई लड़ रहा है। आप को ये बात हर रोज की कहानी की तरह लगे गी। क्योकि ये बाते अब टीवी पर आम हो गई है। लेकिन उसके परिवार के सदस्यों का हल देख कर रहा नहीं गया मैंने सोचा की मेरा काम केवल आप को अलर्ट करना शायद अगर उस के परिवार वालो को पहले जरा सा भी सोच लिया होता तो हो सकता की वो इस दुर्घटना से बच जाते।
दोस्तो आप ने ये तो देख ही लिया होगा कि अब तो गर्मियो कि शुरुआत भी नही हुई और अभी से कोका कोला , पेप्सी , माज़ा , मरिंडा आदि बड़े ही जोरो से बिक रही है। और ये बात भी सभी जानते है की ये हमारी सेहत के लिए कितनी खतरनाक है लेकिन फिर भी लोग यही पीते है अगर आप को ये पता है की लोग ऐसा क्यों करते है तो मुझे जरूर बताना
यह फ़ोन केवल 888 रुपए में यह भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जिसकी बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है और इसके अंदर आपको Cash on devilry का ऑप्शन भी मिल रहा है। लेकिन आप को डिलवरी चार्ज अलग से देना होगा केवल 99 रुपए यानी आप केवल 987 रुपएमैं अपना बना सकते है।

G = Gussa humesa nak pr 