हमारी त्वचा पर उपस्थित रोम शरीर की ऊष्मा को शरीर से बाहर निकलने से रोकते है। और जब भी हमे ठंड लगती है तो शरीर के रोम खड़े हो जाते है। ये रोम हवा को अपने अंदर फंसा क्र एक जाल सा बना लेते है। और ये जाल हमारे शरीर के लिए रोधी पदार्थ का कार्य करता है। और हमारे शरीर में गर्मी उत्तपन्न करता है जिस कारण हम ठंड से थोड़ा बचाव महसूस करते है और हमारे शरीर को गर्मी मिलती है।
शायद आज अपने कुछ सिखा है। हमे इस बात की खुशी है
प्रिय विजिटर अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर अवश्य करें।
No comments:
Post a Comment