अक्सर आपने सोने को साफ करवाते देखा होगा या कभी सुना होगा क्या आप ने कभी सोचा है की वो ऐसा कैसे करते है शायद नहीं तो मैं आज आप को बताता हूँ की वो ऐसा कैसे करते है असल में वो आप के सोने को पिघला लेते है जिससे सोने की ऊपर वाली जो खुल मिटटी के साथ वाली परत होती है उसको पिघला कर अपने साथ ले जाते है और जो निचे साफ सोना निकल आता है। वो आप को दे जाते है। आप सोचते है की हमारा सोना नए जैसा हो गया है लेकिन असल में वो आपका थोड़ा सा सोना साथ में ले गए है।
अब मैं आप को समझता हूँ की वो लोग ऐसा करते कैसे है। आप ने देखा होगा की सोने को साफ करने वाला आपके आपके सोने को एक लिक्विड (विशेष जल ) में डालता है। वह रॉयल जल (Aqua regia ) होता है साइंस के अनुसार वह 3 : 1 हैड्रोक्लोरिक अम्ल व नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है। जो सोने व प्लैटिनम को गलने की क्षमता रखता है। लेकिन दोनों में से अकेला कोइ भी कैमिकल यह काम नहीं कर सकता।
अगर आपको कुछ सीखने मिला है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप कोई इस तरह की बात मुझ से शेयर करना चाहते है। तो आप आपका हार्दिक स्वागत है आप मेरे व्हाट्स एप्प नंबर पर भेज सकते है। Whats app no. 8570996916
अब मैं आप को समझता हूँ की वो लोग ऐसा करते कैसे है। आप ने देखा होगा की सोने को साफ करने वाला आपके आपके सोने को एक लिक्विड (विशेष जल ) में डालता है। वह रॉयल जल (Aqua regia ) होता है साइंस के अनुसार वह 3 : 1 हैड्रोक्लोरिक अम्ल व नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है। जो सोने व प्लैटिनम को गलने की क्षमता रखता है। लेकिन दोनों में से अकेला कोइ भी कैमिकल यह काम नहीं कर सकता।
अगर आपको कुछ सीखने मिला है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप कोई इस तरह की बात मुझ से शेयर करना चाहते है। तो आप आपका हार्दिक स्वागत है आप मेरे व्हाट्स एप्प नंबर पर भेज सकते है। Whats app no. 8570996916
No comments:
Post a Comment