किस Topic पर बनाए Blog .



अक्सर बहुत से Blogger ब्लॉग बनाते समय ये गलती कर जाते है की अपने ब्लॉग में किसी एक फील्ड से नही बनाते . वो बस जो उनके दिमाग में आता है वही डाल देते है . मेरे कहने का मतलब वो अपने ब्लॉग को All In One बनाते है . लेकिन ऐसा करने से उनको डेली के विजिटर नही मिलते हर बार New विजिटर आते है . जिस करण आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे विजिटर लेन के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी

क्या होता है Blog .



 आपने Blog के बारे में बहुत सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की ये Blog क्या है . अगर नही तो इस पूरी पोस्ट को पढ़े आप जान जाएगे की आखिर ब्लॉग क्या होता है .
आप जिस प्लेटफार्म पर ये पोस्ट पढ़ा रहे है ये एक Blog है . ब्लॉग को आप वेबसाइट भी बोल सकते है . blogging करना बहुत ही आसन है . बस आप जब Free हो और आप के पास इन्टरनेट हो तो उस सयम आपको टाइपिंग से Article  लिखने है और लोगो को अपने ब्लॉग पर विजिटर बना है या आपको कुछ ऐसा लिखना है की ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पढ़े .

Blogging Hindi में करे या English में .




 दोस्तों अगर आप Blogging का शोक रखते है . और अपना Blog Start करना चाहते है तो आपके दिमाग में ये भी चल रहा होगा की आप हिंदी में Blogging करे या English में .
तो ऐसा होने पर आपसे मेरी राय यही होगी की अगर आपको English बहुत ही अच्छे से आती है तो आप English में Blogging कर सकते है . इसका फायदा यह होगा की आपका ब्लॉग न केवल India में बल्कि Out Of India से भी आपको अपने ब्लॉग के रीडर्स मिल जाएगे . क्योकि English आप जानते है की एक World Wide Language है .

3D view with Google Maps

 दोस्तों आप Google Map तो Use करते ही होगे . लेकिन आज मै आपको ऐसे फीचर के बारे में बताता हूँ जिसकी सहयता से आप बहुत से स्थानों का 3D View देखा सकते है . यह बहुत ही आसान है . जैसे की आप ताजमहल देखना चाहते है . तो आप Normally Google Map Open करे . और ताजमहल Search करे .search करने के बाद आप सॅटॅलाइट View पर क्लिक करे . अब आपके सामने ताजमहल का सॅटॅलाइट View है .

सफलता का रहस्य





एक नवजवान ने सुकरात जी से पूछा की गुरु जी सफलता का क्या रहस्य है .

सुकरात ने उस नवजवान लडके से कहा की कल सुबह तुम मुझे नदी के किनारे पर मिलना . वो दोनों नदी के किनारे पर मिलते है . और सुकरात जी उनको कहते है की चलो तुम मेरे साथ नदी के अंदर चलो . दोनों नदी में चले जाते है और चलते - चलते पानी गर्दन तक पहुच जाता है . और सुकरात जी उस नोजवान युवक की और देखते है

बिना इन्टरनेट के करे हिंदी टाइपिंग (Offline Hindi Typing)

दोस्तों अगर आप को हिंदी टाइपिंग नही आती है और आप हिंदी में टाइप करना चाहते है | तो आप अब ये आसानी कर सकते है वो भी बिना इन्टरनेट के | और मै आप को बता देता हूँ की अब आप जो पढ़ रहे है वो सब मैंने बिना इन्टरनेट के ऑफलाइन लिखा है  | तो अगर आप भी हिंदी टाइपिंग करना चाहते है निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे |और हिंदी टाइपिंग का मजा ले | और हाँ एक बात तो मै आप को बताना ही भूल गया हूँ की आप इसकी सहयता से ना केवल गूगल में बल्कि कही भी हिंदी में टाइप कर सकते है .  जैसे की  Facebook, Twitter, Ms office, आदि . आप जहा आपकी मर्जी वहा पर हिंदी टाइपिंग का मजा ले सकते है |अब निचे मै कुछ Steps
बता रहा हूँ जिसकी सहयता आप हिंदी टाइप कर सकते है .

ब्रांड मैनेजमेंट में चुनौतियों। (Challenges in brand management.)



आज के समय को देखते हुए यह कहना शायद गलत नही होगा की ब्रांड मैनजमेंट में चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही है की ब्रांड के सन्देश को ताजा तथा प्रासंगिक बनाए रखते हुए एकसंगत ब्रांड का निर्माण करे। पुराने ब्रांड की पहचान परिष्कृत बाजारों के साथ जोड़ने से गड़बड़ी हो सकती है। इसके लिए उसे दोबारा विजन स्टेटमेंट तथा निशान स्टेटमेंट आरंभ करने की आवश्यकता होती है। इससे जनसांखियकीय  विकास से उनके लक्षित बाजार में ब्रांड पहचान गुम हो सकती है। इसके लिए ब्रांड को दोबारा स्थापित करने की जरूरत होती है। इस प्रक्रिया को रिब्रांडिंग कहा जाता है।

स्क्रिप्ट राइटिंग में करियर। (Career in script writing.)



स्क्रिप्ट राइटर का काम केवल जिंगल लिखना नही होता है , बल्कि और चीजे भी है , जो एक स्क्रिप्ट राइटर करता है। हाँ लेकिन एक स्क्रिप्ट राइटर की शुरुआत जिंगल लिखने से ही होती है।
एड गुरु प्रहलाद और मशहूर गीतकार प्रसून जोशी स्क्रिप्ट राइटर में जाना माना नाम है। स्क्रिप्ट राइटर कहानिया और कविताए लिखने से अलग होता है। स्क्रिप्ट में लिखी हर बात का फिल्मांकन किया जाता है। इसमे लेखक को यह सोचकर लिखना पड़ता है की उसके द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट पढ़ी नही , देखी जाएगी।

ब्रांड मैनेजमेंट में कैरियर। (Careers in brand management.)



किसी खास उत्पाद या ब्रांड में मार्केटिंग के अनुप्रयोगों को ब्रांड मैनेजमेंट कहते है। इसका प्रयोग किसी उत्पाद की उपभोक्ता में प्रचलित वैल्यू को बढ़ाने के लिए किया जाता है  ।

इंटरव्यू देने जाए तो अपनाएं ये टिप्स। (Follow these tips when interviewed.)


 हर किसी को जिंदगी में इंटरव्यू का सामना करना पड़ता है। और बहुत ये लोग इंटरव्यू के समय नर्वस फील करते है। और वो इंटरव्यू का सामना नही कर पाते है। आज मैं आपको बताना चाहता हूँ की जब आप कही भी इंटरव्यू देने जाए हो आपको क्या करना चाहिए।
इंटरव्यू के दौरान मुख्य दो ही बाते ध्यान रखी जाती है।

Complete Specification of Computer (Shot cut key)

दोस्तों हम जब कभी भी कोई कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते है तो हमारा सबसे पहले काम यही होता है की हम ये जाने की इसके अंदर क्या क्या फीचर है मेरे कहने का मतलब की RAM कितनी है प्रोसेसर कौन सा है। ये सब अगर आप ये जानने के लिए शार्ट कट key जानते है तो सामने वाले के दिमाग में एक दम से ये बात आती है की आपको कप्यूटर की अच्छी नॉलेज है। और सामने वाले पर आपका अच्छा इम्प्रैशन पड़ेगा। अगर आप किसी भी कंप्यूटर की फुल सपेसिफिक्शन देखना चाहते है तो नीचे दी गई कमांड को follow करे।

वायरस के प्रकार। (The type of virus.)



मुख्य रूप से कंप्यूटर वायरस को दो निम्नलिखित भागो में बनता गया है।
Partition Table / Boot Sector Virus
File Viruses .
 Partiton Table / Boot Sector Virus :-
                                   बहुत से computer यूजर boot sector virus और Partition table virus को अलग - अलग बताते है। लेकिन दोनों ही फ्लॉपी डिस्क और Boot Sector को नुकसान पहुचते है। जैसे ही कंप्यूटर बूट होता है पूरा नियंत्रण Physical sector पर आप जाता है। और यह

Computer Virus


ये तो आप जानते ही होंगे की virus केवल Computer को नुकसान पहुचते है। Virus Computer में बिना जानकारी आ जाते है।  और computer से जुड़े सभी पार्ट्स को नुकसान पहुचते है। जैसे की हार्डडिस्क या उसके अंदर सेव डाटा।  वायरस एक

Virtual Memory क्या है ? (What is Virtual Memory?)



Virtual Memory एक ऐसा तरीका है जिसमे सॉफ्टवेर की सहायता से कंप्यूटर की RAM को बढ़ाया जाता है। उपलब्ध disk space को ढूंढकर और उपयोग में लाकर, Operating system , hard disk और physical memory के बीच डाटा को Swap कर देता है।
यह करने से यूजर को यह लाभ है की

रैम क्या है ? (What is RAM?)



RAM की फुल फॉर्म है Random Access Memory , यह वो जगह होती है जहा आपका कंप्यूटर Temporarily operating application program और वर्तमान का डाटा सेव करता है। ताकि कंप्यूटर का प्रॉसेसर उस तक जल्दी और आसानी से पहुच सके।
अगर आप अपने कंप्यूटर की RAM को
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading