Best whats-app Status - 4

  • ***परिस्थितियां ऐसी चीज है। जो
    ...आदमी को सब कुछ सीखा देती है।
    ..........बच्चे को बचपन में ही बड़ा बना देती है।  *****

((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((
  • ***इंसान को बोलना सीखने में केवल दो साल लगते है।
    लेकिन क्या बोलना है ...........
    .................ये सीखने पूरी जिंदगी लग जाती है। ****
)))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))
  • ***आज जब रोटी के पीछे भागता हूँ तो
    अक्सर मुझे याद आता है की .......
    .......माँ रोटी लेकर मेरे पीछे भगति थी। ****
((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((
  • ***अक्सर सोचता हूँ कि.......
    ......नरम लफ्जों से लगती है चोट...
    .........रिस्ते निभाना बड़ा ही नाजुक हुनर है।****
))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))
  • ***मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यों ना हो दोस्तों,
    ....लेकिन रास्ते हमेशा ............
    ...................पैरो के निचे ही होते है। ****
((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((
  • ***यु तो हम दुश्मनों के बीच से सर उठा के निकल जाते है।
    .............डर तो ...........
    ........अक्सर अपनों के पास से गुजरने में लगता है।  ****
))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

Best Whats-app Status -3 in hindi

  • अगर कुछ बड़ा करना चाहते हो तो ,,,,,,,,
    .......जरा इस भीड़ से हट कर चलो दोस्तों ,
    भीड़ आप को साहस तो दे देती है।
    ........लेकिन आप की पहचान छीन लेती है। 
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" 
  • व्यस्त थे सब अपनी -अपनी जिंदगी में ,
    ,,,,,,,जरा सी जमीन क्या हिल गई सब को
    ,................भगवान याद आ गया। 
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
  • तज़ुर्बा है मेरा। .....
    होती है मिट्टी की पकड़ मजबूत,,,,,,,,,,,,,
    ................संगमरमर पर तो हमने लोगो को अक्सर ,,,,,,,,,,,,
    ..........................................फिसलते देखा है। 
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
  • मेरी जिंदगी का तजुर्बा कहता है की .......
    ...........जब लड़ाई अपनों से हो तो
    .....हार जाना ही अच्छा होता है।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
  • हम शतरंज नही खेलते कयोकि ,
    ........दुशमनो की हमारे सामने बैठने औकात नहीं ,
    ..............और दोस्तों के खिलाफ हम चल नहीं सकते।  
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
  • मुस्कुराहट ,हंसी , वो भोलापन ,
    ......सब खो गए।
    शायद अब हम बड़े हो गए। 
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""


 प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

Best whats-app status -2 in hindi

  • दूध का सार है। मलाई में ......
    और जिंदगी सारा है।
    भलाई में ...... 
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
  • सोया तो था दोस्तों, जिंदगी को अलविदा कह कर
    लेकिन किसी की बे- पन्हा दुआओ ने
    फिर जगा दिया। 
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
  • जिंदगी को इतना सिरिस लेने की कोई जरूरत नहीं है दोस्तों ,
    हर किसी की आखरी मंजिल केवल तो केवल .......
     .............मोत ही है। 
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
  • अगर बुरी आदतें वक्त पर नहीं बदली जाए तो
    ..........वो आदतें ही आप का ..........
    ...................वक्त बदल देती है। 
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
  • लोगो की पहचान तो जुबान से होती है
    ,,,,,,,,वरना अच्छे कपड़े तो
    ,,,,,,,,,,,,,,,,,बेजान पुतलों को भी पहनाए जाते है।  
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^


प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

Best whats-app Status - 1

  • पैसे वालो का आधा पैसा तो
    यही साबित करने में खराब हो जाता है की
    हमारे पास भी पैसा है              
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
  • कब्रिस्तान के बाहर लिखी खूबसूरत लाइने।........
    ......सैकडों लोग मिट्टी में मिल गए यह आकर
    जो सोचते थे की
    ये दुनिया हमारे बिना नहीं चल सकती।  
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
  • जो व्यक्ति हमेशा आप के लिए अच्छा सोचता है।
    उसका उदास होना
    आप के लिए अच्छी बात नहीं है।  
*******************************************
  • हमेशा उन लोगों के साथ न रहो जिन्हें आप चाहते है।
    थोड़ा समय उनको भी देना.......
    .....जो आप को चाहते है। 
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
  • जिंदगी एक सफर है।
    उतार चढ़ाव तो आते जाते रहते है।
    बस आप गाड़ी का ..........
    ...........गियर बदलते रहो। 
##########################################
  • आदमी के पास फुरसत नहीं है ......
    ............घर से मंदिर तक जाने का ..........
    ...और भगवान से चाहता है।
    ...............श्मशान से सीधा स्वर्ग रास्ता पाने कि।   
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!


प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

"मैं" का प्रयोग कभी ना करें



 दोस्तों , आज कल हम थोड़े से घमंडी हो गए है। आज कल ये मैं शब्द लगभग हर किसी की जुबान से सुनने को मिल जाता है। और बहुत से तो जान बुझ कर ऐसा करते है। उनके दिमाग में बस एक ही बात होती है की सामने वाला मेरा मुकाबला नहीं कर सकता। और बहुत से लोगो को इस बात का अंदाजा नहीं होता की इस "मैं" का प्रयोग करने से सामने वाले पर क्या असर पड़ता है। और मुझे पूरी उम्मीद है की जो लोग अनजाने में ऐसा करते है वो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इसका ध्यान रखे गे।  
दोस्तों अगर आप किसी टीम के साथ काम कर रहे है तो उस टीम के लिए "मैं" शब्द सबसे खतरनाक है। असल में इस "मैं" के अंदर बहुत घमंड छिपा होता है। और आप जानते ही है घमंड तो रावण का भी नहीं रहा था। हम और आप तो है ही क्या।
दोस्तों , उम्मीद करता हूँ की आप आज के बाद "मैं" शब्द का प्रयोग कम से कम करें गे। और दूसरों को भी शेयर करें ताकि आप को ये शब्द सुनने को भी ना मिले।   

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

क्या सीखे क्या और क्या ना सीखे। (Learn what you learned and what not.)



दे सको तो जीवन देना सीखो - जीवन लेना मत सीखो।
दे सको तो शांति देना सीखो - शांति लेना मत सीखो।
दे सको तो ख़ुशी देना सीखो - गम देना मत सीखो।
सीखना ही तो हँसाना सीखो - किसी को रुलाना मत सीखो।
कर सको तो प्यार करना सीखो - नफरत करना मत सीखो।
दिखा सको तो रास्ता दिखना सीखो - किसी को बटकना मत सीखो। 
जला सको तो दीपक जलना सखो - दिल जलना मत सीखो। 
बोलना सीखो तो सच बोलना सीखो - झूठ बोलना मत सीखो।
  ये सब नियम जब आप अपने जीवन में अपना लोगे तो आप को जीवन के सच्चे सुख की अनुभूति होगी। और समान्य से विशेष व्यक्ति बन जाओगे।   

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

अपनी नॉलेज शेयर करें सभी के साथ। (Share your knowledge with everyone.)



हेलो दोस्तों , आज मैं आपको एक वो बात बताना चाहता हूँ जिसकी हर किसी को जरूरत होती है। आज जो मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ ये पूरा का पूरा फ्रेंड सर्कल से रिलेटेड है। और मैं अपने ही फ्रैड्स के बारे में बताना चाहता हूँ।  और जो शायद आप को भी कुछ ना कुछ सिखाए गा। दोस्तों जहां तक मेरे दोस्तों की बात है। उन में अच्छे कम और शायद थोड़े से बुरे ज्यादा है। बिलकुल बुरे शायद नहीं है। क्योकि मैं अपने दोस्तों की बड़ी ईज्जत करता हूँ क्योकि वो मुझे हमेशा कुछ ना कुछ सिखाते रहते है कभी अच्छा कभी बुरा। और मुझे सीखना अच्छा लगता है। कई दोस्त ऐसे है की अगर मैं शाम को कई घंटे उनके साथ बैठा रहु तो आखिर तक मन में यही रहता है।  की थोड़ी देर और बैठे रहते है। उनके साथ बैठना मुझे बहुत अच्छा लगता है। और उनके साथ मेरी केवल बहस चलती रहती है। कभी किसी  टॉपिक पर तो कभी किसी पर। कुछ नए टॉपिक वो मेरे सामने लाता  है और कुछ मैं और बहुत सी नई बाते वो मुझे सीखते है और मैं उन को। और जब नई बाते सामने आती है। तो न ही उनका मन जाने को करता है और ना ही मेरा।
मैं इस को ज्यादा लंंबा ना करते हुए। एक बात 
यही से मेरे मन में एक बात आई की मैं एक व्हाट्सएप या फेसबुक पर ग्रुप बना लु। जिस पर एक निश्चित समय पर ग्रुप चैट हो।  जिस पर केवल इसी तरह दोस्त हो। लेकिन मैं चाहता हूँ की इस पर कुछ ऐसे दूर के दोस्त हो जिन से हमे नई बाते सुनने और बताने को मिले।
अगर आप इस में इंटरस्टेड है तो आप अपनी राय मेरे व्हाट्सएप नंबर 8570996916 पर भेज सकते है। और मैं जल्दी ही आप की राय से ग्रुप डिसकशन  शुरू करना चाहता हूँ।
और आप ये अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें हो सकता है भी किसी शरुआत का इंतजार कर रहे हो। अगर आप एक सच्चे दोस्त है तो जरूर शेयर करेंगे। मैं आप से केवल २ मिनट आपके दोस्तों के लिए मांग रहा हूँ।           

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

IN ENGLISH  


Hello friends, today I want to tell you one thing that everyone needs that. Today I am writing this post is related to the entire friend circle. And I want to tell about their own Frads. And will probably teach you something too. Friends as far as my friends are concerned. And perhaps a little less bad than good in them. Probably not all bad. My friends because I am a big Izzt lived ever since they always teach something good never bad. And I like to learn. Many friends is that if I sat with them for several hours in the evening to finish to mind is the Rhu. And is sitting out a while. Sounds pretty good to me to sit with them. And with them is my only debate. So on any topic at any time. In front of me and brings some new topics, and a lot of new things I learn me and I to him. And when new things appear. Nor does he have to go and neither my mind.I was not much Lnnba. one thingThat's the one thing in my mind was made up of a group on Facebook, WhatsApp or Lu. If at a certain time at which Group Chat. Similarly, the only friend. But I want this to be some distant friend from whom we hear new things and get to tell.If you have a Intrsted WhatsApp number 8570996916 you can send me your opinion. Soon you and I want to start with the opinion of the Discussion Group.You must share it to your friends and maybe even have a waiting-start. If you are a true friend will definitely share. I am asking for only 2 minutes from your friends.

आदमी पर एल्कोहल (दारु ) का सेवन करने पर क्या असर पड़ता है। (Man alcohol (liquor) consumed what effect.)

 

                                                     एल्कोहल के सेवन से आदमी की लगभग सभी क्रिया धीमी हो जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप समन्वय की कमी , मानसिक दुविधा , उनींदापन तथा भावशून्यता आ जाती है।  आदमी को राहत जरूर मिलती है।  लेकिन उसे पता नहीं चलता की उसके सोचने , समझने की क्षमता तथा मासपेशीयाँ बुरी तरह प्रभावित होती है। जब इसका नशा समाप्त हो जाता है। पुरे शरीर में अकड़न सी महसूस होती है। पूरा बदन टूटने लग जाता है। इसका हमारे शरीर पर बुरा असर पड़ता है। इसके लगातार प्रयोग से यह हमारे शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगो को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा देता है। जो आने वाली जिंदगी के सामने एक चुनौती बन जाता है।  नशा करने से केवल उस व्यक्ति ही नुकसान नहीं होता जो नशा करता है बल्कि सबसे ज्यादा  नुकसान उसके परिवार वालो को पड़ता है।
मेरी आप से राय है की आप स्वयं तो कभी भी नशा ना करें और साथ किसी एक व्यक्ति का नशा छुड़वाए।       


प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

भारत के कुछ मजाकिया व सच तथ्य !! (India and some of his funny and true facts. !!!!!!!!!)

भारत और कुछ उसके मजाकिया व सच तथ्य इस प्रकार से है।
  1.  भारत एक ऐसा गरीब देश है जहां की जनता ने बाहुबली और बजरंगी भाईजान को देखने के लिए 700 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।  
  2. हमारा एक ऐसा देश है जहां पर लोग पुलिस को देखकर सुरक्षित महसूस नहीं करते बल्कि घबरा जाते है। 
  3. भारत देश में जुगाड़ से लगभग सब कुछ पाया जा सकता है। 
  4. इस देश के लोग हो सकता है रेड लाइट पर न रुके।  लेकिन अगर बिल्ली रास्ता कट जाए तो जरूर रुके गे। 
  5. भारत में अंजान से बात करना खतरनाक है। लेकिन अंजान से शादी करना बिलकुल सही है। 
  6. हम भारतीय हेलमेट सुरक्षा के लिए कम पहनते है।  और पुलिस के डर से ज्यादा पहनते है।
 प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

 IN ENGLISH 

India has some of his funny and true facts.
  1.  India is a poor country where people to see the Bahubli and Bajrangi Bhaijaan spent Rs 700 corer.
  2. Ours is a country where people do not feel safe but to see the police get nervous.
  3. India managed almost everything can be found in the country. 
  4. The people of this country can not be stopped at the red light. But the cat was off the path will definitely stayed. 
  5. India to talk to strangers is dangerous. But the unknown is the right to marry. 
  6. We Indians have less wear helmets for safety. And fear of the police is much wear. 


Dear visitor, if you post good. Like and comment then please go ahead. We are waiting for your reply sir.

अब नहीं होगा आपका नेट पैक जल्दी खत्म (No longer will your net pack end quickly)

 
                                                                                     प्रिय दोस्तों आज कल नेट पैक बहुत जल्दी खत्म होने की समस्या शायद आप के साथ भी होगी। वैसे टेक्निकली इस बात का कोई इलाज नहीं है। अगर हम नेट पैक को ज्यादा दिनों तक चला सकते है तो केवल एक ही है वो उन फालतू की चीजों का ध्यान रखना जो बिना जरूरत के चलती रहती है। वो केवल हमारे नेट पैक को खत्म करती है। और बहुत सी बाते ऐसी होती है जिनका हमे पता ही नहीं होता है। अब मैं आप को कुछ ऐसे टिप्स बताता हूँ जिस से आप अपने नेट पैक की लाइफ बड़ा सकते है।
  1. आप अपने स्मार्ट फ़ोन में डेटा मैनेज के लिए आप जरूर रखे। 
  2. ऑनलाइन वीडियोस कम से कम देखे। 
  3. ऐप्स को केवल wi-fi  से ही अपडेट करें। 
  4. ऑटो अपडेट के ऑप्शन को हर जगह से बंद रखे। 
  5. बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स को हमेशा बंद रखें।
  6. क्रोम में डेटा कम्प्रेशन का उपयोग करें।
      शायद इन टिप्स के उपयोग से आप अपना आधे से ज्यादा डाटा बचा  सकते है।

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

गिरगिट अपना रंग कैसे बदलता है ? (How chameleon changes its color?)



                                                                      बहुत से ऐसे जीव है जो स्थान के अनुसार अपना रंग बदलते है। ये रंग बदलने की प्रकिर्या उनको अपने दुश्मनो से बचने में सहयता करती है। इन जीवो की त्वचा के नीचे रंजक और मैलेनोफोर नामक कोशिकाए होती है। जो शरीर  के द्वारा उत्तपन होने वाले हार्मोनों से उत्तेजित हो कर त्वचा का रंग बदलने में सहयता करती है। ये हार्मोन इंटरमेडिंन ऐसीटेल कॉलिन तथा एड्रीनेलिन नामक हार्मोन होते है।  जो तापमान  , लैंगिक तथा भावनात्मक अवस्था इनके रंग को बदलने में सहयता करती है। पेड़ों पर चढ़ने वाले या पेड़ों पर वास करने वाले जीवो में ये प्रवृति अधिक होती है।    

प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

अंडा उबालने पर ठोस क्यों हो जाता है ? (Why boiled egg is solid?)



प्रिय दोस्तों आप ने शायद कभी अंडा तो खाया ही होगा अगर नहीं तो कभी कहना भी नहीं। क्योकि अगर आप ने कभी नॉन - वेज  नहीं  खाया तो मेरे कहने पर खाना भी नहीं। आप अपने किसी दोस्त से पूछ ने लेना  की अंडा उबलने पर ठोस हो जाता है। और फिर इसका कारण पूछना की ऐसा क्यों होता है। शायद उसको नहीं पता होगा तो आप उसका जवाब देना वो भी कभी बिना अंडा खाए।
उबलने पर अंडे का ठोस अवस्था में आने का कारण  उसके अंदर उपस्थित प्रोटीन होता है। क्योकि उस प्रोटीन के अंदर एक विशेष गुण होता है की गर्म करने पर वो प्रोटीन विखडित होकर ठोस रूप में आ जाता है। और यह पानी में घुलनशील होता है।  और यह अंडे के गर्म होने पर उसे नरम बनाए रखता है।      


प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

IN ENGLISH  

Dear friends, you have probably ever eaten egg will not ever say no then. Because if you ever non - veg did not tell me not to say. You ask a friend to take the egg becomes solid on boiling. The reason why this happens and then ask. You probably would not know it to answer it without ever even eat eggs.Boiling the egg protein present in the solid state is the reason. Because the protein is heated by a property inside it Vikdit protein and comes in solid form. And it is soluble in water. And it keeps the egg warm when it is soft.

गर्म दूध या चाय पर कुछ देर बाद पपड़ी क्यों आ जाती है ? (Warm milk or tea after a while the crust is Why?)


 
                                                                          दूध या चाय पर पपड़ी आने का कारण दूध में उपस्थित ल्बुमिन नामक प्रोटीन और अन्य प्रोटीन ,विटामिन। ये सभी गर्म होने पर थक्का जमा लेते है। और जो प्रोटीन हल्के होते है वो ऊपर आ कर परत बना लेते है।  जिससे आप पपड़ी कहते है। जब दूध को तेजी से गुमया जाता है तो वो पपड़ी टूट कर दूध में घुल जाती है।  


प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।

खतरे का रंग लाल क्यों होता है। (Why is the red danger.)


  दोस्तों आप ने खतरे का लाल रंग बहुत सी जगहों पर देखने को मिलता है। क्या आप को पता है की वो रंग लाल ही क्यों होता है ?
अगर नहीं तो जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े। 
दोस्तों खतरे का लाल रंग इसलिए होता है क्योकि सभी रंगो में लाल रंग का तरंग दैर्ध्य सबसे अधिक होता है।  जिस कारण ज्यादा दुरी से जल्दी दिखाई देता है। इसलिए खतरों से जल्दी आगाह करने के लिए खतरों का रंग लाल रखा जाता है।    


प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।


IN ENGLISH 


The red color of the threat many friends you get to see places. Do you know why he is red?
If not, learn to read the full post.
Friends danger occurs because the color red in the red wavelength is maximum. The reason appears more quickly from a distance. So quick to warn of the dangers of the color red are maintained hazards.

 

Dear visitor likes and comments, and if you must post the best. We are waiting for your reply sir. 

अगर एक बंद कमरे के फ्रिज का दरवाजा खोल दिया जाए। तो क्या कमरा ठंडा होगा ? (Opened the door of the refrigerator should be in a locked room. What room will cool?)




आपको क्या लगता है दोस्तों क्या कमरा ठंडा होगा ?
नहीं दोस्तों कमरा कभी भी ठंडा नहीं होगा क्योकि फ्रिज जितना अंदर से ठंडा होता वह उतनी ही ऊष्मा (गर्मी ) पीछे लगी जाली के द्वारा निकलता रहता है।  इसी कारण कमरे के तापमान में कोई खास फर्क नहीं आएगा। आप ने देखा ही होगा की AC का पीछे का हिसा बाहर की तरफ होता है। वह इसी कारण होता है। अब शायद आप अच्छी तरह समझ गए है।  

IN ENGLISH

What do you think you guys will cool a room?
Friends are not always as cold inside the refrigerator is cold because it will not be more heat (heat) is paid for by the lattice on the back. For this reason, the room temperature will not vary. You have seen the back of the AC is turned off violence. That is why. Perhaps you are now well understood.



प्रिय विजिटर अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और कमेंट जरूर करें । हमे आपके जवाब का इंतजार रहे गा।
 

For Advertisment

Featured post

Question Exam ......

Hello Dear Friends visit our Website, ..... IAS,IPS, PSC, SSC, Rly, Group D एंव Bank  हेतु उपयोगी संकलन , question exam, Question Exam,...

Most Reading